Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: नाराज होकर निकले युवक को चोर समझकर पकड़ा, जब तक बताई सच्‍चाई, लोगों ने कर दी धुनाई

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां बड़हलगंज थाना क्षेत्र में लगातार कई दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में ग्रामीण रोज रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। इसी बीच एक युवक गांव के रास्‍ते गुुजर रहा था कि ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। जब उसने अपने बारे में बताया तो लोग हैरान रह गए।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 19 Jun 2024 08:29 AM (IST)
    Hero Image
    युवक को चोर समझ कर पिटाई कर दी गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, बड़हलगंज। नेवादा गांव में मंगलवार की भोर में गांव के लोगों ने चोर समझकर घर से नाराज होकर निकले युवक व उसके स्वजन को पकड़ लिया। आरोप है कि उनकी पिटाई भी कर दी। जानकारी होने पर पहुंची बड़हलगंज थाना पुलिस सभी को थाने ले आयी। पूछताछ व जांच के बाद दोपहर घर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें-कानपुर में 17 तो प्रयागराज में 11 की Heat Wave से मौत, गर्मी से नहीं मिल रही राहत, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

    देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के कोल केशव गांव का गोलू नशे का आदी है। सोमवार को स्वजन ने नशा करने से मना किया तो वह घर छोड़कर चला गया। उसे खोजते हुए गांव के युवक व परिवार की महिला नेवादा गांव में पहुंच गए। जिसके बाद रखवाली कर रहे गांव के लोगों ने चोर समझकर सभी को पकड़ लिया।

    घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गलतफहमी में गांव के लोगों ने युवक व उसके स्वजन को पकड़ लिया था।पूछताछ व जांच के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में 23 को होगी झमाझम बारिश, 25 को मानसून की आस, फ‍िलहाल प्रदेशभर में लू को लेकर रेड अलर्ट