गोरखपुर में हादसा, भरभराकर गिरी वन विभाग की चहारदीवारी; ADM के गनर की मौत
गोरखपुर में कार्मल स्कूल के पास वन विभाग की जर्जर चहारदीवारी गिरने से कई राहगीर घायल हो गए वहीं जिनमें बस्ती के विक्रम प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात सुचारू कराया। वन विभाग ने चहारदीवारी के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भेजा था।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कार्मल स्कूल की तरफ मंगलवार को वन विभाग की जर्जर चहारदीवारी भरभराकर गिर गई। जिसमें दबकर कई राहगीर घायल हो गए। वहीं बस्ती के गांधीनगर पिकौरा निवासी विक्रम प्रसाद की हालत गंभीर की मौत हो गई है। वह एडीएम के गनर थे।
सूचना पर पहुंचे कैंट के गोलघर चौकी प्रभारी ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज भिजवाया। इसके बाद सड़क से ईंट हटवाकर अवागमन चालू कराया।
कार्मल स्कूल में पीटीएम होने से अभिभावक अपने बच्चों को लेकर इस मार्ग से आ जा रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने बाइक खड़ी कर बच्चों का स्कूल से आने इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सुबह 10 बजे के करीब वन विभाग की चहारदीवारी भरभराकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए।
वहीं बस्ती के पिकौरा गांधीनगर निवासी विक्रम प्रसाद पर चहारदीवारी गिरने से वह पेट के बल नीचे गिर गए। इसके बाद उनके शरीर पर पूरा ईंट गिर गया, उन्हें गंभीर चोटें आई। बाएं पैर की कई हड्डी टूट गई।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से युवक को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल भिजवाकर उपचार कराया जा रहा है। चौकी प्रभारी गोलघर अवनीश पांडेय ने बताया कि बस्ती के विक्रम प्रसाद को ज्यादा चोटें आई है।
मेडिकल चौकी प्रभारी की मौजूदगी में उनका उपचार चल रहा है। वह गोरखपुर में किसी रिश्तेदार के यहां आए थे। उनके बारे में पता कर बात करने की कोशिश की जा रही है। वन विभाग के नगर रेंजर दिनेश चौरसिया ने बताया कि चहारदीवारी के पुन: निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।