Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swati Mishra: राम आएंगे...गाने वाली स्वाती मिश्रा ने सुनाई अपनी कहानी, कहा- 'बिना राम के अधूरी थी'

    Swati Mishra गायिका स्वाती मिश्री ने खास बातचीत में अपने जीवन के कुछ अहम पड़ाव पर चर्चा की । स्वाती कहती हैं कि राम आयेंगे गीत गाने की प्रेरणा उन्हें प्रेम भूषणजी के वीडियो से मिली है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह में उन्होंने इस गीत को सुना था। उसके बाद वह खुद इस गीत को गाने लगीं। पहले तो यही लगता था कि इस गीत को प्रेमभूषणजी ने लिखा है।

    By jitendra n pandey Edited By: Swati Singh Updated: Mon, 29 Jan 2024 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    राम आएंगे...गाने वाली स्वाती मिश्रा ने सुनाई अपनी कहानी, कहा- 'बिना राम के अधूरी थी'

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव में प्रस्तुति देने आई भजन गायिका स्वाती मिश्रा ने कहा कि बिना राम के तो उनका जीवन ही अधूरा था। वह बचपन से भजन, भोजपुरी गीत गाती रही हैं। छठ पर्व पर उन्होंने सैकड़ों गीत गाये हैं, लेकिन उन्हें असली प्रसिद्धि तो राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी ... गाने के बाद ही मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके गीत को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। छह करोड़ से अधिक लोग उनके गीत पर अपना कमेंट दे चुके हैं। इस गीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जैसे जैसे पास आ रहे थे स्वाती का ये गाना फेमस हो रहा था।

    प्रेम भूषणजी के वीडियो से मिली प्रेरणा

    स्वाती कहती हैं कि राम आयेंगे गीत गाने की प्रेरणा उन्हें प्रेम भूषणजी के वीडियो से मिली है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह में उन्होंने इस गीत को सुना था। उसके बाद वह खुद इस गीत को गाने लगीं। पहले तो यही लगता था कि इस गीत को प्रेमभूषणजी ने लिखा है। लेकिन यह गीत श्यामसुंदर ने लिखा है।

    फिल्मों से आ रहे अप्रोच

    स्वाती कहती हैं कि इस गाने के बाद जीवन में इतनी सफलता मिली है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जीवन में इतने काम आ गए हैं कि पूछिए मत। फिल्मों से भी बहुत सारे लोगों के अप्रोच आए हैं, लेकिन मैंने अभी तक किसी को बोला नहीं है।

    रामजी ने दिया सम्मान और मान

    स्वाती मिश्रा ने कहा कि सम्मान, मान सबकुछ दिया है रामजी ने। गाने का शौक बचपन से रहा है। पहले जब अभिनेत्रियों पर कोई गीत फिल्माया जाता तो यही लगता कि वही गा रही हैं, लेकिन बाद में पता चला कि पार्श्व गायिका कोई और है।

    संगीत में ली है मास्टर डिग्री

    स्वाती ने बताया कि उन्होंने संगीत में मास्टर डिग्री ली है। हिंदी, भोजपुरी दोनों गीत गाती हैं। ज्यादातर भजन गाती हैं। उन्होंने बताया कि उनके न जाने किस रूप में नारायण आकर मिल जाएगा, राधे-राधे, बरसाने वाले राधे, रामसियाराम जय-जयराम सहित तमाम गीत खूब चर्चा में रहे हैं। जोड़े-जोड़े फलवा सहित तमाम छठ गीत गाया है, लेकिन इधर तो प्रभुश्रीराम पर ही गा रही हूं।

    यह भी पढ़ें: Narendra Modi: बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा के मुरीद हुए पीएम मोदी, 'राम आएंगे' भजन को शेयर कर जमकर की तारीफ