Bijli Cut: गोरखपुर में आज इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली, जल्दी से निपटा लें जरूरी काम नहीं तो हो जाएंगे परेशान
Bijli Cut गोरखपुर में गोलघर के एसडीओ ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि जर्जर एरियल बंच कंडक्टर बदलने और फीडर बांटने के कारण तारामंडल उपकेंद्र गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस कारण पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जीडीए आफिस के सामने तारामंडल दाउदपुर नहर रोड विवेकपुरम गौतम विहार आदि इलाकों में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोलघर के एसडीओ ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि जर्जर एरियल बंच कंडक्टर बदलने और फीडर बांटने के कारण तारामंडल उपकेंद्र गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस कारण पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, जीडीए आफिस के सामने, तारामंडल, दाउदपुर, नहर रोड, विवेकपुरम, गौतम विहार आदि इलाकों में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी।
इसे भी पढ़ें- सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, प्रदेश में सबसे गर्म रहा यह शहर
पेड़ की डाल काटने के लिए लोहिया उपकेंद्र से जुड़ा रामगढ़ फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इस कारण रामगढ़, पांडेय कालोनी, गायघाट आदि इलाकों में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी।
इसे भी पढ़ें- एकतरफा मोहब्बत में युवक बना कातिल, सगाई के दिन युवती को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के एसडीओ विपिन सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और फीडर बांटने के कारण खोराबार, दुर्गाबाड़ी, राप्तीनगर, मोहद्दीपुर, पाम पैराडाइज और गोरखनाथ (अजय नगर फीडर) से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।