Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकतरफा मोहब्‍बत में युवक बना कातिल, सगाई के दिन युवती को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट; इस हाल में मिला शव

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:12 PM (IST)

    Murder in Pratapgarh गांव का एक युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था। उसने युवती को शादी न करने की धमकी दी थी। युवती के घर वालों की शिकायत पर मंगलवार शाम अंतू पुलिस गांव में जांच करने आयी थी। फिर मंगलवार रात को युवती घर से गायब हुई थी। अगले दिन सुबह उसकी लाश गांव के तालाब के पास बने एक कमरे में मिली।

    Hero Image
    murder in pratapgarh युवती की हत्‍या से हड़कंप मच गया है।

     जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अंतू क्षेत्र के छतरपुर शिवाला ग्राम पंचायत के रघना गांव निवासी तुलसीराम वर्मा की 19 वर्षीय बेटी कविता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। कविता की बुधवार को सगाई होनी थी। आज सुबह उसका शव गांव के किनारे तालाब के पास एक कमरे में मिला। यह कमरा गांव के ही रामकृष्ण वर्मा का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में छाया बंदरों का ऐसा खौफ, लोग घरों में हो गए हैं कैद, इन्‍हें पकड़ने के लिए पांच लाख रुपये का पास है बजट लेकिन...

    बताया जाता है कि गांव का एक युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था। उसने कविता को शादी न करने की धमकी दी थी। कविता के घर वालों की शिकायत पर मंगलवार शाम अंतू पुलिस गांव में जांच करने आयी थी। फिर मंगलवार रात को कविता घर से गायब हुई थी।

    स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की सुबह युवती का शव कमरे में मिला है। थानाध्यक्ष जीतेद्र सिंह के अनुसार युवती की चाकू से गोदकर हत्या हुई है। गांव के एक युवक पर हत्या की शंका है। जांच के बाद नाम का खुलासा किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- बनारस में चली ऐसी आंधी रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची सारनाथ एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित