Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Airport News: गोरखपुर एयरपोर्ट से पांच वर्ष बाद बेंगलुरु की सीधी उड़ान शुरू, आज से यात्री उठा सकेंगे लाभ

    Updated: Wed, 29 May 2024 09:29 AM (IST)

    Direct flight to Bengaluru starts अकासा एयरलाइन का विमान सुबह 1115 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर दोपहर 205 पर गोरखपुर पहुंचेगा। यहां से 245 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा। शाम 455 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 645 बजे गोरखपुर आने के बाद शाम 720 बजे बेंगलुरु लौट जाएगा। अकासा एयरलाइन के अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। पांच वर्ष बाद बुधवार काे गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है। विमानन कंपनी एयर अकासा ने बेंगलुरु व दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी के उपनिदेशक हरजिंदर सिंह व एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकासा एयरलाइन का विमान सुबह 11:15 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर दोपहर 2:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगा।यहां से 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा। शाम 4:55 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 6:45 बजे गोरखपुर आने के बाद शाम 7:20 बजे बेंगलुरु लौट जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव-राहुल गांधी की रैली में भीड़ हुई अराजक, कुर्सियां तोड़ी ‘खटाखट-खटाखट’

    अकासा एयरलाइन के अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पहले दिन गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए 100 और बेंगलुरु जाने के लिए 170 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है। एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया की नई उड़ान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

    इसे भी पढ़ें-आगरा का पारा 48 पार, कानपुर-वाराणसी में सूरज जमकर बरसा रहे आग

    चक्रवात की वजह से दो दिन बाद शुरू हुई कोलकाता की उड़ान

    चक्रवात रेमल की वजह से रविवार और सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट बंद रहा। इस वजह से गोरखपुर से भी कोलकाता की उड़ान नहीं हुई। मंगलवार को तय शेड्यूल पर कोलकाता से इंडिगो का विमान 70 यात्री लेकर गोरखपुर उतरा।

    यहां से फिर 75 यात्रियों को लेकर कोलकाता लौटा। इंडिगो का विमान कोलकाता से दोपहर 2:35 बजे उड़ान भरकर 4:35 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचता है यहां से 4:55 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरा।