DDU Gorakhpur: घर बैठे मिलेगी डिग्री, विद्यार्थियों को नहीं लगाना होगा विश्वविद्यालय का चक्कर
गोरखपुर विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। यहां से पढ़ाई पूरी कर विद्यार्थी शहर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में उन्हें पूरा होने वाले पाठ्यक्रम का अंकपत्र तो मिल जाता है लेकिन डिग्री नहीं मिल पाती। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अब एक पोर्टल बनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। किसी पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद विद्यार्थी या तो अन्य किसी पाठ्यक्रम की तैयारी में लग जाते हैं या फिर नौकरी या पढ़ाई के लिए शहर से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में उन्हें पूरा होने वाले पाठ्यक्रम का अंकपत्र तो मिल जाता है लेकिन डिग्री नहीं मिल पाती। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सहूलियत भरी योजना बनाई है।
अब डिग्री का एक पोर्टल बनाया जाएगा। इसके जरिये विद्यार्थी डिग्री के लिए कहीं से भी आवेदन कर सकेंगे। उनकी डिग्री बताए पते पर विश्वविद्यालय द्वारा भेज भी दी जाएगी। इतना ही नहीं, इस पोर्टल के जरिये विद्यार्थी अपना माइग्रेशन, टीसी और चरित्र प्रमाण-पत्र भी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ही विद्यार्थियों को मिलेगा। सभी के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित होगा जिसे आनलाइन ही जमा किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें, Health News: जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस के खिलाफ किया जाएगा कॉकटेल डोज का परीक्षण, ऐसे करेगा काम
पोर्टल से दस्तावेज में सुधार का भी मिलेगा अवसर
पोर्टल के जरिये विद्यार्थी केवल अपनी डिग्री सहित अन्य दस्तावेज हासिल ही नहीं कर सकेंगे बल्कि उसमें किसी सुधार की जरूरत है तो उसके लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
डाक विभाग से होगा करार
दस्तावेज रजिस्ट्री करने में विश्वविद्यालय डाक विभाग की मदद लेगा। जल्द ही इसके लिए विश्वविद्यालय डाक विभाग से करार करेगा।
क्या कहती हैं कुलपति
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि डिग्री और अन्य जरूरी दस्तावेज समय से न मिल पाने की शिकायत निरंतर मिल रही है। विद्यार्थियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक पोर्टल बनाने की तैयारी है। इससे देश-विदेश के किसी कोने में रहकर छात्र अपनी डिग्री और अन्य जरूरी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।