Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid-al-Fitr : गोरखपुर में चांद रात की बाजार में उमड़ी भीड़, पढ़ी चांद के दीदार की दुआ, ईद आज

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 08:01 AM (IST)

    ईद की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। चांद रात के बाजार गुलजार थे। शाहमारूफ नखास रेती घंटाघर गोरखनाथ जाफरा बाजार गीताप्रेस रोड उर्दू बाजार में बड़ी भीड़ उमड़ी। दुकानदारों ने काफी रियायत दे रखी थी। छूट का माल बेहद कम दामों में की आवाजें बार-बार कानों से टकरा रहीं थीं। पुरुष महिला युवा बच्चे बुजुर्ग सभी बाजार में पहुंचे थे।

    Hero Image
    चांद रात को रेती रोड, घंटाघर, शाहमारूफ में इस तरह भीड़ उमड़ी l जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रोजेदारों ने बुधवार की शाम रमजान का 30वां रोजा अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए खोला। इसके बाद घरों की छतों से ईद के चांद का दीदार किया। चांद के दीदार की दुआ पढ़ी।

    उलमा-ए-अहले सुन्नत ने ईद के चांद की औपचारिक घोषणा कर मुबारकबाद पेश की। ईद गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पुजारी वेश में तैनात होंगे महिला और पुरुष पुलिसकर्मी, इस वजह से प्रशासन ने लिया यह फैसला

    ईद की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। चांद रात के बाजार गुलजार थे। शाहमारूफ, नखास, रेती, घंटाघर, गोरखनाथ, जाफरा बाजार, गीताप्रेस रोड, उर्दू बाजार में बड़ी भीड़ उमड़ी। दुकानदारों ने काफी रियायत दे रखी थी। ''''छूट का माल बेहद कम दामों में'''' की आवाजें बार-बार कानों से टकरा रहीं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुष, महिला, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी बाजार में पहुंचे थे। कहीं कुर्ता पायजामा, टोपी, इत्र, रुमाल बिक रहा था तो कहीं बच्चों के रेडीमेड कपड़े। महिलाओं की जरूरतों के लिए भी सब चीजें मौजूद थीं। महिलाओं का हुजूम चूड़ी, ज्वैलरी, चप्पल की दुकानों व दुपट्टा गली में नजर आया।

    इसे भी पढ़ें- तेज आंधी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, कई शहरों में हुई बूंदाबादी, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

    सेवई की खरीदारी नखास, उर्दू बाजार, जाफरा बाजार में हुई। खोवा भी खूब बिका। खोवा मंडी के अलावा नखास, जाफरा बाजार, इलाहीबाग, खोखर टोला में खोवा की दुकानें सजी रहीं। चांद रात में लोगों ने एक दूसरे को ईद मुबारक कहा।