Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Today: तेज आंधी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, कई शहरों में हुई बूंदाबादी, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:40 AM (IST)

    UP Weather Today Update अप्रैल का महीना आते ही पारा भी ऊपर चढ़ने लगा है। नतीजा गर्मी अपना असर दिखाने लगी है और चढ़ते पारे के सहारे पसीना छुड़ाने लगी है। हालांकि आज कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के कई हिस्सों में अलग-अलग तापमान दर्ज किए जा रहे हैं। यूपी के कई शहरों में गरज के साथ बूंदाबादी भी हुई है।

    Hero Image
    UP Weather Today Update बारिश के डर से किसान जल्‍दी-जल्‍दी गेंहू की कटाई करवा रहे हैं।

      डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather Today Update मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल का महीना आते ही पारा भी ऊपर चढ़ने लगा है। नतीजा गर्मी अपना असर दिखाने लगी है और चढ़ते पारे के सहारे पसीना छुड़ाने लगी है। हालांकि आज कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा: प्रदेश में सबसे गर्म रहा आगरा, दोपहर बाद मिली राहत

    आगरा प्रदेश में बुधवार को आगरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पूर्व 28 मार्च को आगरा में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बुधवार को प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ वाराणसी दूसरे स्थान पर रहा। दोपहर बाद बादल घिरने, तेज हवा चलने और शहर से देहात तक हुई हल्की वर्षा ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी।

    बुधवार को सुबह से तेज धूप निकलने से शहरवासी गर्मी से परेशान नजर आए। सुबह 10 बजे तक तो ऐसा लगने लगा था कि दोपहर हो गई हो। दोपहर 12 से दो बजे के बीच सूरज के तेवर सबसे तीखे रहे। घर से बाहर निकलने पर तेज धूप की वजह से लोग झुलस गए।

    दोपहर दो बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल घिर आए और तेज हवा चलने लगी। करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से धूल उड़ने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

    बरेली में गुरुवार को मौसम साफ रहने का अनुमान हैं। आज का मौसम गोरखपुर में गुरुवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। देवरिया और बस्ती में छिटपुट बादलों के छाए रहने का पूर्वानुमान है।

    इसे भी पढ़ें- काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पुजारी वेश में तैनात होंगे महिला और पुरुष पुलिसकर्मी, इस वजह से प्रशासन ने लिया यह फैसला

    नम हवा चलने से बरसे बदरा, धूल भरी तेज आंधी चलने गर्मी से मिली राहत

    कानपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर और समुद्र से उठने वाली नम हवा से बुधवार दोपहर बादलों ने डेरा डाला। दोपहर बाद बादल बरसे और बाद में करीब 45 मिनट तक दक्षिण पश्चिमी दिशा से 5.1 किमी प्रति घंटा की गति से धूल भरी तेज आंधी चलने से तापमान में गिरावट हुई। मौसम में अचानक हुए बदलाव से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। अगले दो दिन में मौसम में परिवर्तन होता रहेगा।

    इधर, सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि चार डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हुआ है। अगले दो दिन में भी ये हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने की संभावना है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वो फसलों की कटाई का काम दो दिन में कर लें। अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें।

    मेरठ में मौसम विभाग के अनुसार हल्के बादलों के बीच धूप खिलेगी। इसके अलावा आर्द्रता 27 प्रतिशत रहेगी।

    धूल भरी हवाओं संग बूंदाबांदी, वज्रपात से भाई बहन समेत तीन झुलसे

    प्रतापगढ़ जिले में बुधवार देर शाम धूल भरी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। इस दौरान वज्रपात से मझिलहा गांव में एक ही परिवार के भाई बहन समेत तीन लोग झुलस गए। खेत में कटाई करके रखे गए गेहूं व गेहूं की खड़ी फसल के नुकसान को लेकर किसान चिंतित हो उठे। वहीं, कुछ ही देर में बूंदाबांदी रुक गई। इससे शहर सहित अंचल की बिजली भी गुल हो गई। जिले में बुधवार को सुबह से तेज धूप रही। दोपहर में घर से निकलना मुश्किल रहा।

    इसे भी पढ़ें- युवा वैज्ञानिकों का कमाल, सात मिनट में चार्ज, 36 मिनट तक चलेगी ये बैटरी; इन उपकरणों में कर सकते हैं इस्‍तेमाल

    सड़कों पर तेज धूप के चलते सन्नाटा पसर गया। देर शाम अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगीं। हल्की बरसात भी हुई। गड़वारा प्रतिनिधि के अनुसार मझिलहा में बूंदाबांदी के दौरान वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। गांव निवासी रविंद्र प्रताप सिंह नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बुधवार शाम आइ आंधी और बारिश के बीच उनका सात वर्षीय बेटा अभी सिंह और 13 वर्षीय पुत्री काजल सिंह बाहर खूंटे से बंधी बकरी को अंदर बांधने का प्रयास कर रहे थे। उन्हीं से कुछ दूरी पर उनकी बड़ी मां अनीता देवी पत्नी शिव बहादुर भी खड़ी थी।

    इसी दौरान पास में स्थित चिलबिल के पेड़ पर वज्रपात से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से अभी सिंह को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार तहसील इलाके में करीब 20 मिनट के बाद बारिश रुक गई। किसान सरसिज तिवारी, राजेश वर्मा, हरिश्चंद्र, भारत, पवन कुमार आदि का कहना है कि बारिश यदि अधिक हो गई तो गेहूं की खड़ी व कटी फसल चौपट हो जाएगी।

    सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विज्ञान प्रेक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि न्यूनतम तापमान 20 व अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी बारिश हो सकती है। हल्की बारिश के दौरान शहर में बिजली की आवाजाही लगी रही।

    वाराणसी में तेज आंधी चली

    वाराणसी भोर में तेज आंधी ने अनेक दुकानों के कैटरेन तो होर्डिंग्स पर लगे पोस्टर गिरा दिए। दो-चार बूंदें भी गिरीं। पूरे दिन आंशिक बदली छाए रहने से तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। हल्की सी नमी बढ़ने के चलते संभव है कि गुुरुवार को भी कहीं-कहीं एकाध बूंद गिर जाए। हालांकि आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

    आंशिक बादलों के चलते दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से महज 0.4 डिग्री अधिक 39 रहा, जो बीते 24 घंटे की अपेक्षा 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई और यह 4.5 डिग्री बढ़कर सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हल्की सी आर्द्रता बढ़ने के कारण हो सकता है गुरुवार को भी कहीं-कहीं बूंदाबांदीहो जाए, परंतु इसकी संभावना बहुत कम है।