Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में गरजा बुलडोजर, राजमार्ग पर ध्वस्त कराए गए अवैध निर्माण

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:06 PM (IST)

    Gorakhpur News Update गोरखपुर में राजमार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने मंगलवार को माडापार के आराजी बसडीला में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते सभी शांत हो गए।

    Hero Image
    कोनी बाईपास फोरलेन पर अतिक्रमण हटाता बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राजमार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने मंगलवार को माडापार के आराजी बसडीला में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर किए गए अतिक्रमण ध्वस्त कराए। अभियान का कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस की सख्ती से सभी शांत हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने कहा कि राजमार्गों पर मध्य रेखा से 37.5 मीटर के दायरे में कुछ भी नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा है तो अभियान चलाकर इसे सख्ती से हटाया जाएगा।

    कुसम्ही बाजार संवाददाता के अनुसार एम्स थाना क्षेत्र के माडापार फोरलेन पर कई जगह अतिक्रमण हो गया है। रेस्टोरेंट के साथ ही अन्य निर्माण हो गए हैं। इनसे न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी होती है वरन खाद्य पदार्थों के चक्कर में बेसहारा पशुओं के आने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: शराब के नशे में बेटा बना हैवान, मां की ईंट से हमला कर ले ली जान

    एनएचएआइ के अधिकारी लंबे समय से अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दे रहे थे लेकिन वह मान नहीं रहे थे। कई काे नोटिस भी दिया गया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी डीएम कृष्णा करुणेश को दी। डीएम के निर्देश पर पुलिस बल के साथ एनएचएआइ ने अभियान शुरू किया। बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया।

    प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अतिक्रमण चिह्नित किया जा रहा है। तेनुआ और बाघागाड़ा क्षेत्र में भी फोरलेन पर हुए अतिक्रमण भी दो से तीन दिन में हटाए जाएंगे।

    गोरखपुर में हटाया गया अतिक्रमण। जागरण (फाइल फोटो)


    गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर भी अतिक्रमण

    गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई स्थानों पर अतिक्रमण है। इसके साथ ही जंगल कौड़िया-सोनौली राजमार्ग पर भी अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। एनएचएआइ की टीम अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित करते हुए लगातार चेतावनी दे रही है। जल्द ही इन स्थानों पर भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी है।

    कंपनी का काम दिलाने के नाम पर हड़पे रुपये, मुकदमा

    चौरी चौरा थाना व नगर पंचायत की सुनीता गुप्ता पत्नी जितेंद्र गुप्ता ने एसपी ट्रैफिक/अध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को तहरीर देकर बताया कि महावीर ट्रेडर्स के नाम से किराना का काम करती हूं। मेरे प्रतिष्ठान पर शैलेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, नफीस सिद्दीकी, संदीप रस्तोगी, अजय चौधरी, विनीत चौधरी आए।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: होली के विवाद में थाने बुलाने से सहमी महिला, रात में फंदे से लटक कर दे दी जान

    शैलेंद्र पांडेय व संतोष पांडेय ने अपने को एरिया मैनेजर एवं इचार्ज कोको फूड एंड वेबरेंज देवबंद सहारनपुर बताते हुए कहा कि हमारी कंपनी उच्च गुणवत्ता का बिस्किट बनाती है। मुझे काम दिलाने व सेल्समैन के आर्डर लेने पर समान बेचने की बात कह विश्वास में ले लिए। मुझसे तीन बार में साढ़े तीन लाख रुपये अलग-अलग बैंक खाता में मंगा लिए।

    शीघ्र बिस्किट भेजने की बात कहे, लेकिन ऐसा नहीं किए। संपर्क करने पर रुपये वापस करने का आश्वासन देते रहे। पुलिस ने सभी छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner