Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Government Completes 7 Years: यूपी में भाजपा सरकार के सात साल पूरे, सीएम योगी ने जताया जनता का आभार

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सात वर्ष का कार्यकाल सोमवार को पूरा कर लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की जनता का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उनकी सरकार प्रदेशवासियों के हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

    By Ashutosh Kumar Mishra Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    यूपी में भाजपा सरकार के सात साल पूरे, सीएम योगी ने जताया जनता का आभार। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सात वर्ष का कार्यकाल सोमवार को पूरा कर लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की जनता का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उनकी सरकार प्रदेशवासियों के हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने लिखा,

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज सात वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन सात वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है।

    यह सात वर्ष ''नए भारत के नए उत्तर प्रदेश'' के सृजन को समर्पित रहे हैं। लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार।

    लोक मंगल के लिए किया रुद्राभिषेक

    सोमवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और महादेव से लोकमंगल एवं चराचर जगत के कल्याण की कामना की। अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की।

    यह भी पढ़ें -

    EVM 2024 : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, अगर EVM खराब है तो कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है तो दें इस्तीफा

    कानपुर-बुंदेलखंड की 10 सीटों का चुनावी रण हुआ रोमांचक, दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर; अखिलेश ने संभाला मोर्चा