Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते हैं विकास न कर पाने वाले', गोरखपुर में बोले CM योगी; 1500 करोड़ की दी सौगात

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    सीएम योगी ने कहा कि विकास ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने पिछली सरकारों पर जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी माफियामुक्त और दंगा मुक्त हो गया है। सरकार जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रही है और वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सर्वे करा रही है।

    Hero Image
    सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते हैं विकास न कर पाने वाले- मुख्यमंत्री। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सीएम योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। जो विकास नहीं करा पाते, वे जाति, मत, भाषा, क्षेत्र, मजहब के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं। मौका मिलने पर ऐसे लोग स्वयं और अपने परिवार के विकास के लिए कार्य करते हैं, जनता की भलाई के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 के पहले समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने वाली ताकतों ने यूपी का विकास करने की बजाय खुद का और परिवार का विकास किया। परिवार तक सिमटी ये ताकतें समाज को बांटने के लिए दंगा कराती थीं। डबल इंजन सरकार आने के साथ यूपी आठ साल से माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका है। यूपी की चर्चा अब सिर्फ विकास के लिए होती है।

    1500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

    मुख्यमंत्री शनिवार को मानबेला मैदान में आयोजित करीब 1500 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ने लोगों को 2014 के पूर्व के भारत और 2017 के पूर्व के उत्तर प्रदेश की याद दिलाते हुए कहा कि तब भारत भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था, नौजवान किंकर्तव्यविमूढ़ थे। देश की सुरक्षा के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद की चुनौती थी।

    10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को भी देखा है। नया भारत विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ रहा है। आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प को पूरा करते हुए, विरासत और विकास का समन्वय स्थापित करते हुए नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है।

    किसानों को मिल रहा सम्मान, नारी और व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी भी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी आभा बिखेर रहा है। आठ वर्षों में बदलते परिवेश और परिवर्तन को सभी लोगों ने देखा है। यहां अन्नदाता किसानों को सम्मान मिल रहा है। यहां नारी गरिमा और सुरक्षा की गारंटी है। व्यापरियों को सुरक्षा की गारंटी है।

    नौजवानों को रोजगार की गारंटी है। यहां के हर जिले का विकास देखकर लोग वाह कहते हैं। नई पहचान बना रहे उत्तर प्रदेश में व्यापारी बिना भय के कारोबार करते हैं। नए-नए उद्यम लग रहे हैं तो बड़ी संख्या में रोजगार भी मिल रहा है। बहन और बेटियां बिना भय के स्कूल-कॉलेज और बाजार जा रही हैं।

    जीरो पावर्टी का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़े सरकार के कदम

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के कदम जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ चले हैं। इसके लिए सरकार नए कार्यक्रम लेकर आ रही है इसमें ऐसे परिवार जो किन्हीं भी कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उनको चिन्हित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।

    सर्वे के बाद उन्हें एक ही दिन में, एक साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत संतृप्त किया जाएगा। ऐसे 15 लाख परिवारों को आवास योजना, आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के साथ ही उनके राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। जिन्हें पेंशन की जरूरत होगी उन्हें पेंशन दिलाया जाएगा और परिवार के बेरोजगार नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- CM Yogi News: दिव्यांग को नहीं मिल रही थी पेंशन, समस्या सुनते ही सीएम योगी ने हाथों-हाथ करा दिया समाधान

    comedy show banner
    comedy show banner