Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janta Darshan: सीएम योगी ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों से कहा- जनसमस्याओं पर रहे ध्यान, अराजक तत्वों पर कसें शिकंजा

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:32 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए और आमजन को सताने धमकाने और संपत्ति कब्जा करने वाले अराजकतत्वों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। लोगों तक योगी पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं।

    Hero Image
    लोगों की समस्यओं को सुनते सीएम योगी। सौ- गोरखनाथ मंदिर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाशिवरात्रि की परंपरागत पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह देव व गुरु दर्शन के साथ जनता दर्शन करना नहीं भूले। बतौर मुख्यमंत्री अपना प्रशासनिक दायित्व पूरा करते हुए उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्या सुनी ओर समाधान का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। आमजन को सताने, धमकाने और संपत्ति कब्जा करने वाले अराजकतत्वों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टीपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

    जनता दर्शन के दौरान मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक योगी पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

    लोगों की समस्याओं को सुनते सीएम योगी। सौ- गोरखनाथ मंदिर


    इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अलर्ट मोड पर CM योगी; सुबह से ही कर रहे मॉनिटरिंग

    सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

    उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

    मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक उम्मीद लेकर पहुंचे थे। योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए।

    लोगों की समस्याओं को सुनते सीएम योगी। सौ- गोरखनाथ मंदिर


    राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए।

    इसे भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, भगवान भोलेनाथ से मांगा लोकमंगल

    बच्चों को दुलार सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने आए बच्चों पर खूब प्यार-दुलार बरसाया। उन्होंने कुछ बच्चों से खूब बातें की, हंसी-ठिठोली के बीच उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और फिर उपहार के रूप में चाकलेट देते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

    गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर शीश नवाया।