भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री, कार्यशाला करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 पर एक कार्यशाला में भाग लेंगे और भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त वह केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के सम्मेलन में भी शामिल होंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर के विविध आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर आएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवारा कार्यक्रमों के क्रम में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। यह आयोजन शाम चार बजे होगा।
इससे पहले वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर आयोजित एक कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। कार्यशाला के अकादमिक और व्यावहारिक सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डा. केवी राजू उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Ayodhya: एयरपोर्ट की तर्ज पर नौ एकड़ में बनेगा अयोध्या धाम बस पोर्ट, 250 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव ने दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी रविवार की शाम होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सम्मेलन में पहुंचेंगे। संगठन के महासचिव सुरेश गुप्ता और गोरखपुर के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री का आशीर्वचन भी प्राप्त होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।