Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janata Darshan: भू-माफियाओं की शिकायत पर CM योगी ने दिखाए कड़े तेवर, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे गरीबों को उजाड़ने वाले

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 11:59 AM (IST)

    Janata Darshan In Gorakhpur जनता दर्शन में जमीन कब्जाने की शिकायत सुन सीएम योगी ने सख्स तेवर दिखाते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने वालों को बख्सा न जाए। समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन के परिवारिक विवादों का दोनों पक्षों को साथ बैठाकर समाधान कराएं।

    Hero Image
    जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते सीएम योगी आदित्यनाथ। सौ. मंदिर प्रशासन

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वनटांगियों संग दीपावली मनाने रविवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह नियमित पूजा-अर्चना के बाद गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दूर-दराज से आए करीब 300 लोगों की समस्या सुनी और संतुष्टिपरक समाधान के लिए उन्हें आश्वस्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोगों से दंबगों द्वारा गरीबों की जमीन कब्जा करने की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ नजीर पेश करने वाली कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को कतई न बख्शा जाएं।

    यह भी पढ़ें, लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोरखपुर में दो दिन रहेगा डायवर्जन, शहर में नहीं आएं भारी वाहन, कई रास्ते रहेंगे बंद

    लोगों की समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके प्रति अति संवेदनशीलता दिखाएं। समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं। जमीन के परिवारिक विवादों का दोनों पक्षों को साथ बैठाकर समाधान कराएं, जिससे आगे किसी विवाद की गुंजाइश न रह जाए।

    समस्या लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराइए मत। सरकार हर समस्या का प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने समस्या को लेकर सभी प्रार्थना-पत्र अपने हाथों से लिया और समाधान के लिए तत्काल अधिकारियों को सौंपा। जनता दर्शन में समस्या लेकर आने वाले लोगों में हमेशा की तरह इस बार महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।

    यह भी पढ़ें, योगी ने जलाया वनटांगियों का पहला दीप, बच्चों को दिया उपहार; लोगों ने कहा- बाबा ने हमारी चिंता की, हम सुखी हो गए

    जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का एस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तत्काल धन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    सरकार कराएगी इलाज

    इस दौरान एक महिला अपनी बच्ची के दोनों आंखों में मोतियाबिंद की समस्या लेकर पहुंची थी। सीएम योगी ने उसे भरोसा दिया कि इसका इलाज सरकार कराएगी। उन्होंने महिला के पाल्य के लिए अधिकारियों को जिला अस्पताल या मेडिकल कालेज में मोतियाबिंद के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner