Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोरखपुर में दो दिन रहेगा डायवर्जन, शहर में नहीं आएं भारी वाहन, कई रास्ते रहेंगे बंद

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 09:14 AM (IST)

    लक्ष्मी - गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोरखपुर में 14 नवंबर की सुबह से 15 की रात तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। एसपी यातायात श्यामदेव ने बताया कि एंबुलेंस तीर्थयात्री वाहन व अन्य इमरजेंसी वाहन को डायवर्जन नियम से मुक्त रखा गया है। आइए जानते हैं किन रास्तों से वाहन आएंगे।

    Hero Image
    लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोरखपुर में दो दिन रहेगा डायवर्जन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर मंगलवार की सुबह आठ बजे से अगले दिन विसर्जन समाप्त होने तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। भारी वाहनों को शहर में आने से रोका जाएगा। दूसरे जिले में जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे। एसपी यातायात श्यामदेव ने बताया कि एंबुलेंस, तीर्थयात्री वाहन व अन्य इमरजेंसी वाहन को डायवर्जन नियम से मुक्त रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है डायवर्जन प्लान

    • दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
    • घोष कम्पनी से नखास तक व घोष कम्पनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
    • अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • नार्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेयहाता,घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • नार्मल से बर्फखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज/तंरग ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, बक्शीपुर,घंटाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ वाहनों को जाने से रोका जाएगा।
    • लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
    • फलमंडी चौराहा से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
    • मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

    यह भी पढ़ें, Railway स्टेशनों व ट्रेनों में अकेली महिला यात्रियों की सहेली बनेगी रेलवे की 'मेरी सहेली', त्योहारों में बढ़ाई गई सुरक्षा

    इस रास्ते आएंगे वाहन

    • संतकबीरनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाइपास जीरो प्वाइंट के रास्ते बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।
    • बड़हलगंज से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को बेलीपार बाघागाड़ा के रास्ते रामनगर कड़जहा, कालेसर होते हुए गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।
    • कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर करजहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
    • देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहा फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
    • लखनऊ जाने वाली रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को देवरिया बाइपास तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा। सभी वाहन देवरिया बाइपास से रामनगर कड़जहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
    • नौसड़ चौराहा से टीपी नगर की तरफ आने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन बाघागाड़ा, रामनगर कड़जहा व कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
    • सौनौली, पीपीगंज से आने वाले वाहनों को गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने से रोका जाएगा। सभी वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झुंगिया होते हुये खजांची चौराहा से असुरन, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जाएंगे। इसी रास्ते वापसी भी होगी।