Gorakhpur News: सीएम कार्यालय ने स्टोर से गायब 300 ट्रांसफार्मरों का मांगा हिसाब, ब्योरा न मिलने पर गिरेगी गाज
Gorakhpur News क्षमता वृद्धि में आठ सौ ट्रांसफार्मर उतारे गए थे। इसमें से तीन सौ ट्रांसफार्मरों के गायब होने की जानकारी पर सीएम कार्यालय ने ब्योरा मांगा है। जिसके बाद से विभाग में हलचल है। अभियंताओं का कहना है कि सभी ट्रांसफार्मर का ब्योरा न मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। अभियंता अब गायब ट्रांसफार्मरों की तलाश में जुट गए हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले में गायब तीन सौ ट्रांसफार्मरों का मुख्यमंत्री कार्यालय ने हिसाब मांगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मरों के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा है। अब अभियंता ट्रांसफार्मरों की तलाश में जुट गए हैं। अभियंताओं का कहना है कि सभी ट्रांसफार्मर का ब्योरा न मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। तीन वर्ष में जिले में आठ सौ ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई थी।
ये है नियम
नियमानुसार क्षमता वृद्धि के बाद उतारे गए ट्रांसफार्मरों को स्टोर में पहुंचाना होता है। पांच सौ ट्रांसफार्मर स्टोर में पहुंचाए गए लेकिन तीन सौ ट्रांसफार्मरों का कोई रिकार्ड नहीं दिया गया। हालांकि अभियंताओं का कहना है कि ज्यादातर ट्रांसफार्मर कार्यशाला में भेज दिए गए थे, वहां से ब्योरा मांगा गया है।
यह भी पढ़ें, सीएम योगी आज गोरखपुर में करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, चारकोल प्लांट के MOU पर होंगे हस्ताक्षर
ट्रांसफार्मर गायब होने का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने जवाब मांगा है। मुख्य अभियंता आशु कालिया ने कहा कि जिले के सभी तीन वितरण मंडलों के अधीक्षण अभियंताओं से पूरा ब्योरा देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें, Shardiya Navratri 2023: गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना कर CM योगी आदित्यनाथ करेंगे मां शैलपुत्री की आराधना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।