Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में स्कूल से अपहृत हुआ बच्चा गोरखपुर से बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:46 AM (IST)

    बिहार के बेतिया से अगवा हुए पांच वर्षीय आर्यन को गोरखपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ता राहुल शर्मा बच्चे को अवध एक्सप्रेस से गोरखपुर लाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को नंदानगर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को पाकर परिजन भावुक हो गए। अपहरण का कारण अभी अज्ञात है।

    Hero Image
    अपहर्ता के चंगुल से छुड़ाया गया आर्यन - सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर/बेतिया। बिहार के बेतिया स्थित लौरिया से सोमवार की सुबह पांच वर्षीय नर्सरी छात्र आर्यन कुमार का अपहरण कर लिया गया। बच्चे के लापता होने से स्वजन बदहवास हो गए।

    पुलिस ने जांच में पाया कि अपहरणकर्ता बच्चे को ट्रेन से गोरखपुर ले गया है। सूचना मिलते ही गोरखपुर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने मोर्चा संभाला और डेढ़ घंटे तक चली तलाश के बाद मासूम को नंदानगर बिहार बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर आरोपित को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया के लिपनी गांव निवासी अनूप श्रीवास्तव का पांच वर्षीय बेटा आर्यन रोज की तरह सोमवार सुबह बिहार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, लौरिया गया था। करीब 10 बजे वह कक्षा से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। उसका बैग कक्षा में ही था।

    स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि लंच के समय बच्चा बाहर निकला था।स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की तो स्टेशन पर लगे सीसी कैमरे में एक युवक के साथ आर्यन जाते हुए दिखा।

    फुटेज के जरिए आरोपित की पहचा लौरिया के रहने वाले राहुल शर्मा के रूप में हुई। पुलिस की छानबीन में पता चला कि बच्चे को लेकर अवध एक्सप्रेस से शाम 5:45 बजे गोरखपुर पहुंचा है।बिहार पुलिस के अधिकारियों ने इसकी सूचना गोरखपुर पुलिस को दी।

    यह भी पढ़ें- हादसे के बाद गायब हो गया बस का अहम हिस्सा, वजह जानकर अधिकारी हैरान, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

    इसके बाद कैंट थाने के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी ने सर्विलांस की मदद से आरोपित की तलाश शुरू कर दी। जिसमें पता चला कि राहुल स्टेशन रोड होते हुए मोहद्दीपुर की ओर गया है। डेढ़ घंटे तक चली तलाश के बाद रात में नंदानगर स्थित बिहार बस स्टैंड पर मिला।

    जानकारी होने पर बिहार पुलिस भी स्वजन के साथ गोरखपुर पहुंची। बच्चे को सुरक्षित देख परिजन भावुक होकर रो पड़े। वहीं आरोपित राहुल को बिहार पुलिस अपने साथ बेतिया ले गई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने मासूम को क्यों अपहरण किया और गोरखपुर क्यों लाया।