Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Adityanath: हाथ में इलाज का पर्चा लिए महिला को सीएम ने किया आश्वस्त, कहा-अस्पताल से एस्टीमेट मगाएं, सरकार देगी पैसा

    By Rakesh RaiEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 11:49 AM (IST)

    UP CM Yogi Adityanath News सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता की समस्याओं को सुना। एक महिला इलाज के लिए मदद को पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि कहीं से जमीन के कब्जे की शिकायत मिले तो उसकी सघन पड़ताल की जाए और जमीन कब्जा करने वाले दबंग व्यक्ति या भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

    Hero Image
    CM Yogi Adityanath: अस्पताल से एस्टीमेट मगाएं, सरकार देगी इलाज का पैसा : योगी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन के बाद जनता दर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्या सुनीं और समाधान के लिए आश्वस्त किया। समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश देते रहे कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे किसी को परेशान न होना पड़े।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: मौसम दिखाने लगा असर, आने वाले दिनों में धुंध और कोहरे का अलर्ट, मेरठ में चली ठंडी हवा, कानपुर में रात का तापमान गिरा

    इलाज में आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर पहुंची एक महिला

    जनता दर्शन में इलाज में आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर पहुंची एक महिला को मुख्यमंत्री ने आत्मीय संबल दिया और कहा कि अस्पताल से इलाज का एस्टीमेट मगवाइए, इलाज का पैसा सरकार देगी। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनकी एस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए।

    ये भी पढ़ेंः Pura Mahadev Corridor: शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर, भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा में पर्यटन का विकास, डीपीआर तैयार

    संवेदनशील रवैया अपनाएं

    इस दौरान योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए। समस्याओं के समाधान में किसी स्तर पर कोई लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमेशा के तरह इस बार भी जनता दर्शन में थाने और तहसील से निराश होकर आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं रहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner