दस दिन तक रास्ता बदलकर चलेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की ये एक्सप्रेस ट्रेनें
नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते छह एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में दानकुनी के रास्ते चलाई जाएंगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेनें कामारकुंडू में भी रुकेंगी।
गोरखपुर, जेएनएन : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल स्थित खानयान-देवीपुर स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार नान इंटरलाकिंग के चलते छह एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में दानकुनी के रास्ते चलाई जाएंगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेनें कामारकुंडू में भी रुकेंगी।
मार्ग बदलने वाली ट्रेनें
- 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस सात, नौ, दस, 11, 14 व 16 दिसंबर को।
- 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस पांच व 13 दिसंबर को।
- 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस आठ और 15 दिसंबर को।
- 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 दिसंबर को।
- 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 12, 12 व 14 दिसंबर को।
- 15049 कोलकाता-गोरखापुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 दिसंबर को।
आज एक घंटे की देरी से चलेगी छपरा-गोरखपुर पैसेंजर
पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी स्टेशन यार्ड में छह दिसंबर को सुबह 8.50 से दोपहर 2.45 बजे तक पावर ब्लाक लिया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार ब्लाक के चलते दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 55102/55103/55105/155146 नंबर की भटनी-सलेमपुर-बरहज पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी। 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा से 60 मिनट तथा 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा से 150 मिनट से विलंब से चलेगी। 1इसके अलावा 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 35 मिनट, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 20 मिनट और 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 55122 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी मऊ में ही रुक जाएगी। 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ से चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।