Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine Week Days List 2025: गोल्डन रोज के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत, गोरखपुर का बाजार गुलजार

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 02:29 PM (IST)

    वेलेंटाइन वीक की शुरुआत गोल्डन रोज के साथ हुई है। बाजार में आकर्षक गिफ्ट से सजे दुकानें युवाओं को खूब लुभा रही हैं। टेडी गोल्डन रोज टेडी गुलाब टेडी दिल की शेप में पिलो तकिया कांच के शोपीस टेडी शोपीस लैंप लाइट वाले कपल गुलाब के फूल के साथ लेडीज घड़ी चाबी के गुच्छे विभिन्न डिजाइनों वाली रिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

    Hero Image
    वेलेंटाइन के लिए सजा गोरखपुर का बाजार। जागरण

    प्रभात कुमार पाठक, जागरण, गोरखपुर। वेलेंटाइन वीक को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। सात से 14 फरवरी तक चलने वाले वेलेंटाइन सप्ताह को लेकर दुकान तरह-तरह के आकर्षक गिफ्ट से सज गए हैं, जो युवक-युवतियों को खूब लुभा रहे हैं। यूं तो वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा लेकिन वेलेंटाइन डे सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को बाजार में पहली बार आए गोल्डन रोज के साथ होगी। युवाओं ने इसे अपने-अपने तरीके से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए दुकानों पर सजे टेडी, गोल्डन रोज, टेडी गुलाब, दिल की शेप में डिब्बी में टेडी, दिल की शेप में पिलो तकिया, कांच के शोपीस, टेडी शोपीस, लैंप, लाइट वाले कपल गुलाब के फूल के साथ, लेडीज घड़ी, चाबी के गुच्छे, विभिन्न डिजाइनों वाली रिंग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

    आभूषण कारोबारी लाइट वेट में गोल्ड ज्वेलरी मंगाए हैं। वेलेंटाइन-डे को लेकर बाजार में लाइट वेट की ज्वेलरी भी युवाओं को लुभा रही है। वहीं शादीशुदा जोड़े भी लाइट वेट की ज्वेलरी खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारियों के अनुसार इस बार वेलेंटाइन डे को लेकर लाइट वैट में गोल्ड पेंडेंट व रिंग मंगाए गए हैं, जिनकी कीमत 10 से लेकर 50 हजार रुपये तक है।

    वेलेंटाइन पर गोल्ड गुलाब से सजा बाजार। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के शहर में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    आकर्षक उपहार देकर वेलेंटाइन सप्ताह को बनाएंगे खास

    बाजार में बिक रहे तरह-तरह के आकर्षक उपहार देकर इस बार लोग वेलेंटाइन सप्ताह को खास व यादगार बनाएंगे। शहर के विजय चौराहा स्थित गिफ्ट विक्रेता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वेलेंटाइन डे इस बार टेडी बियर, खेल-खिलौने, मूर्तियां आदि काफी पसंद किए जा रहे हैं।

    इसके अलावा आर्चिज की कास्टमेटिक मिरर, चाकलेट बुके जो 400 से लेकर 1000 रुपये तक में उपलब्ध है, जिसकी विशेष डिमांड हैं। 799 रुपये का गिफ्ट हैंपर जिसमें कार्ड, रोज, लव की रिंग व साफ्ट ट्वाय शामिल है लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। कार्ड देने के शौकीन के लिए एक से बढ़कर एक कार्ड दिल्ली से मंगाए गए हैं। जो 99 से 1500 रुपये में उपलब्ध है।

    वेलेंटाइन पर गोल्ड गुलाब से सजा बाजार। जागरण


    उपहार कारोबारी केतन कुमार ने बताया कि इस बार पति-पत्नी के लिए फ्रेमिंग वाला सर्टिफिकेट 799 में बिक रहा है। जो एक दूसरे को दे सकते हैं। इस सर्टिफिकेट पर दुनिया के सबसे अच्छे पति व पत्नी लिखा है। मैजिक मग व मैजिक मिरर भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी खासियत है कि इसमें चाय या काफी डालने पर लेने वाले की फोटो दिखाई देने लगती है। यह 250 से 450 रुपये में उपलब्ध है।

    इसके अलावा गोल्ड प्लेटेड फीगर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसकी 795 में बिक्री की जा रही है। मैसेज वाला बाेतल भी लोगों को खूब भा रहा है। इसमें बोतल के अंदर एक सादा पेपर होता है। जिस पर मैसेज लिखकर युवक-युवतियां एक दूसरे को दे सकते हैं। इसकी कीमत से 50 से 199 रुपये तक है।

    वेलेंटाइन पर सजा बाजार। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: तेज पछुआ हवाओं ने गोरखपुर में ठिठुरन बढ़ाई, धूप भी हुई बेअसर

    गुलाब के फूलों की मांग बढ़ी

    वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड के साथ ही फूलों की भी अच्छी खरीदारी होती है। शहर के फूल विक्रेता तैयारियों में जुट गए हैं। आम दिनों में बिकने वाले गुलाब के फूलों की मांग बढ़ने के साथ ही कीमत भी बढ़ गई है।

    वेलेंटाइन पर सजा बाजार। जागरण


    गोलघर के फूल कारोबारी समीर राय ने बताया कि सात से 14 फरवरी तक अच्छा कारोबार होता है। गुलाब के फूल बेंगलुरु, पुणे व नासिक से मंगाए गए हैं। यूं तो लाल के अलावा पीला व सफेद व हर तरह के गुलाब आए हैं लेकिन सर्वाधिक मांग लाल की है। लाल गुलाब जो 30 से 50 रुपये प्रति पीस में उपलब्ध है। इसके अलावा गुलदस्ते भी 150 से लेकर पांच हजार रुपये के मांग के अनुरूप तैयार किए जा रहे हैं।