Holi 2025: इलेक्ट्रिक रैपिड फायर वाटर गन से निकलेगा रंग, बम से होगी गुलाल की वर्षा
Holi 2025 गोरखपुर के पांडेयहाता में पिचकारी और रंग-गुलाल की दुकानें सज गई हैं। इस बार बाजार में इलेक्ट्रिक रैपिड फायर वाटर गन स्माग फाक कलर स्माग स्माग फाउंटेन जैसे नए तरह के गुलाल भी उपलब्ध हैं। बच्चों को आकर्षित करने के लिए थ्रीडी बार्बी डाल स्पाइडर मैन और बटर फ्लाई पिचकारी भी आई हैं। रंगों के त्योहार में मैजिक ग्लास भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
प्रभात कुमार पाठक, जागरण, गोरखपुर। रंगों के पर्व होली में अभी 20 दिन का समय है, लेकिन बाजार पर त्योहार का रंग चढ़ने लगा है। शहर के प्रमुख बाजार पांडेयहाता में पिचकारी व रंग-गुलाल की दुकानें सज गईं हैं। वहीं, किराना दुकानों पर तरह-तरह के पापड़ एवं चिप्स भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।
होली के बाजार में पहली बार आए इलेक्ट्रिक रैपिड फायर वाटर गन से रंग निकलेगा तो पलीता जलाते ही बम से गुलाल की वर्षा होगी। जो आसपास खड़े लोगों को होली के रंग में सराबोर कर देंगे। बाजार में बिक रहे स्माग फाक, कलर स्माग तथा स्माग फाउंटेन जैसे तरह-तरह के गुलाल भी त्योहार को खास बनाएंगे।
शहर के प्रमुख बाजार पांडेयहाता में होली के बाजार करीब सज चुके हैं। बच्चों को थ्रीडी, बार्बी डाल, स्पाइडर मैन तथा बटर फ्लाई पिचकारी भी आकर्षित कर रहे हैं। रंगाें के त्योहार में चार-चांद लगाने के लिए पहली बार बाजार में आया मैजिक ग्लास भी लोगों को काफी भा रहा है।
इलेक्ट्रिक रैपिड फायर वाटर गन पिचकारी। जागरण
चार सौ एमएल के इस ग्लास में पानी डालते ही यह गाढ़े रंग से भर जा रहा है। 60 से 70 रुपये प्रति पीस बिकने वाला यह ग्लास हरा, नारंगी, नीला व लाल रंग में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- 14 या 15 मार्च, कब है होली? काशी के पंडितों से जानें सही तिथि और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
पांडेयहाता के रंग-गुलाल व पिचकारी के थोक कारोबारी पवन कुमार पटवा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष होली के सामानों में काफी विविधता देखने को मिल रही है। कारोबारियों ने चार्जेबल इलेक्ट्रिक रैपिड फायर वाटर गन पहली बार बाजार में पहली बार उतारा है।
मैजिक ग्लास। जागरण
इस पिचकारी की कीमत 1500 से 2000 रुपये प्रति पीस है। इसमें रंग भरने के बाद ट्रिगर दबाते ही 15 से 20 फीट दूर खड़े व्यक्ति को रंग से सराबोर कर देगा। इसके अलावा सिलेंडर वाले गुलाल दो व पांच किलो में उपलब्ध है, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
इसकी कीमत एक हजार व 12 सौ रुपये हैं। योगी-मोदी का सिर में बांधने वाली पट्टी खासकर युवा अधिक पसंद कर रहे हैं। इसमें बीच में अयोध्या का श्रीराम मंदिर का चित्र आकर्षण का केंद्र है और यह प्रति पीस दस रुपये में उपलब्ध है। ये सभी माल दिल्ली मंगाए गए हैं।
मैजिक आइस। जागरण
आकर्षित कर रहे तरह-तरह के मास्क व बिग
थोक कारोबारी विशाल पटवा ने बताया कि इस बार तरह-तरह के मास्क व बिग सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों को जहां शेर, कंकाल व स्पाइडरमैन वाले मास्क पसंद आ रहे हैं वहीं रंग-बिरंगे बाल, मास्क, चश्मे, बैंड की भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।
खूब भा रही कुल्हाड़ी व हथौड़ा वाली पिचकारी
सामान्य पिचकारी से अलग हटकर हथौड़ा, कुल्हाड़ी, बाहुबली व मछली के शेप वाली पिचकारी लोगों को खूब भा रही है। यह 200 से 250 रुपये बिक रही है। इसके अलावा मैजिक कलर, मैजिक आइस तथा अनार व फाग स्माग सबकी पसंद बना है।
मैजिक आइस के पैकेट में रखी शीशी में रखे पावडर को ग्लास में रखने के साथ ही जैसे ही उसमें पानी डाला जाएगा रंग बर्फ की तरह दिखने लगेगा। यह 30 से 35 रुपये प्रति पीस में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- Masan Holi 2025 Date: बनारस में कब मनाई जाएगी मसान होली, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?
योगी-मोदी वाला पटका। जागरण
रंग-बिरंगे चिप्स, पापड़, कचरी ने भी बाजार में दी दस्तक
रंगों को त्योहार को खास बनाने के लिए बाजार में चटख रंग के साथ ही चिप्स, पापड़, कचरी के साथ ही तरह-तरह के नमकीन भी सजने लगे हैं। चेंबर आफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष व पापड़-नमकीन के थोक व्यापारी अनूप किशोर अग्रवाल ने बताया कि इस बार मशीन से बने उत्पादों की तुलना में घरों में बने चिप्स, साबुदाना पापड़ व आलू पापड़ मंगाए गए हैं।
लोगों की मांग के अनुरूप काशी का आलू पापड़, बीकानेरी व जोधपुर के मूंग का पापड़ तथा गुजरात के चिप्स बिक्री के लिए आ चुके हैं। इसके अलावा ब्रांडेड कंपनियों के नमकीन भी मगाएं गए हैं, ताकि लोगों अपनी रुचि के अनुसार खरीदारी कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।