Gorakhpur News: नौकायन पर खड़ी कार में लगी आग, मची अफरातफरी; टला बड़ा हादसा
गोरखपुर के नौकायन क्षेत्र में शनिवार शाम एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। गोरखपुर न्यूज़ के अनुसार चौकी प्रभारी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नौकायन पर शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार धू-धू कर जलने लगी तो नौकायन घूमने आए लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिसर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया।इस हादसे में कोई जनहानि नहीं,सुरक्षित तरीके से पास खड़ी दूसरी गाड़ियों को हटा दिया गया।
नौकायन चौकी के पास पुलिस लिखी हुई कार खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम पांच बजे अचानक इंजन के हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते लपटें निकलने लगीं।
मौके पर मौजूद नौकायन चौकी प्रभारी अनीष शर्मा ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां भीड़ हटवाई और आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को सुरक्षित दूरी पर करवा दिया। उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में फिल्मी स्टाइल में बाइक पर रोमांस, टंकी पर बैठी लड़की ने प्रेमी के गले में डाला हाथ; VIDEO वायरल
आग लगने की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ भी जुट गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा संभवतः शार्ट सर्किट से होने की बात सामने आयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।