Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनेक्शन नंबर पर मिलेगा रेग्युलेटर और पाइप, आयल कंपनियों ने लागू की व्यवस्था

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 08:49 AM (IST)

    तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के रेगुलेटर और पाइप की बिक्री के लिए नया नियम लागू किया है। अब बिना कनेक्शन नंबर के इनकी बिक्री नहीं होगी, और यह जानकारी ग्राहक के कनेक्शन नंबर पर दर्ज की जाएगी। कंपनियों का कहना है कि हर पांच साल में पाइप बदलने से लीकेज की समस्या कम होगी और दुर्घटना होने पर मुआवजे की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। आयल कंपनियों ने एजेंसियों से रसोई गैस सिलिंडर का रेग्युलेटर व पाइप बेचने का नया नियम बना दिया है। बिना कनेक्शन नंबर दर्ज किए एजेंसियों से इसे नहीं बेचा जा सकता। ग्राहक के कनेक्शन नंबर पर इसकी बिक्री दिखती भी है। भविष्य में यदि कोई दुर्घटना होती है तो पांच वर्ष में रसोई गैस पाइप बदलने के आधार पर क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कंपनियों ने पहले ही ग्राहकों की बायोमीट्रिक केवाईसी अनिवार्य कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयल कंपनियां पांच वर्ष में रसाेई गैस सिलिंडर और चूल्हे को जोड़ने वाला पाइप बदलने की अपील करती हैं। कंपनियों का कहना है कि पांच वर्ष में पाइप बदलने से लीकेज की समस्या नहीं होती। आयल कंपनियों की एजेंसियों पर बिकने वाला पाइप बहुत मजबूत होता है। हाल के वर्षों में पाइप में लीकेज से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए आयल कंपनियां लगातार ग्राहकों को जागरूक कर रही हैं।

    आयल कंपनियों के पास पाइप बदलने का रिकार्ड रहे इसके लिए नई व्यवस्था बनाई गई। जो ग्राहक एजेंसी से पाइप लेगा उसके कनेक्शन नंबर पर इसे दर्ज कर दिया जाएगा। इससे पता चलेगा कि ग्राहक ने कब नया पाइप लगाया था। भविष्य में इसके आधार पर ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल फोन पर संदेश भेजने की भी व्यवस्था हो सकती है। इसी तरह रेग्युलेटर भी कनेक्शन नंबर के आधार पर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर जंक्शन पर बनेगा पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे बड़ा कॉनकोर्स, स्टेशन से होकर चलेगी मेट्रो ट्रेन

    इंडियन आयल के उप महाप्रबंधक रवि चंदेरिया ने कहा कि पांच वर्ष में अनिवार्य रूप से रसाेई गैस की पाइप बदल दें। यह सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। कंपनी के अधिकारी और सभी डिस्ट्रीब्यूटर ग्राहकों को लगातार जागरूक कर रहे हैं।