Cyber Crime: शेयर बाजार के लालच में फंसे बसपा नेता, गंवाए 40.41 लाख रुपये; केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बसपा नेता नवल किशोर नथानी ने शेयर बाजार के लालच में 40.41 लाख रुपये गंवा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शेयर बाजार के लालच में फंसकर बसपा नेता नवल किशोर नथानी ने 40.41 लाख रुपये गवां दिए। साइबर अपराधी ने वाट्सएप पर लिंक भेजकर उन्हें रुपये दोगुणा करने का लालच दिया था। 11 बार में उन्होंने रुपये भेजा था। कुछ दिन बाद जब उन्हें ग्रोथ दिखा तो वह रुपये निकालना चाहे।
इस पर अपराधी ने उनसे 27 लाख रुपये की और मांग कर दी। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और साइबर अपराध थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात मोबाइल फोन नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुर्दिलपुर निवासी नवर किशोर नथानी बसपा के टिकट गोरखपुर मेयर का चुनाव लड़ चुके है और व्यापारी है। गुरुवार को साइबर थाने में दी तहरीर में उनहोंने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर अभिषेक कुमार एके कैपिटल का मैसेज आया और शेयर मार्केट से संबंधित बात करने लगा।
इसे भी पढ़ें- UP के बजट में गांव-किसान पर जोर... क्या हैं संकेत; योजनाओं के जरिए पकड़ मजबूत करने की कवायद
इसके अलावा उनके एक परिचित के व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक भेजा और उसमे एड होने के लिए कहा। ग्रुप में जुड़ने के बाद यूके इंडिया फास्ट ट्रेडिंग एकाउंट खोला गया। इसके बाद एक लिंक भेजकर स्टाक मार्केट का एप डाउनलोड कराया गया।

शेयर बाजार में रुपये लगाकर गंवा दिए 40 लाख। जागरण
पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर अपराध थाने की पुलिस जांच कर रही है। किसी के लिंक भेजने पर उससे नहीं जुड़ना चाहिए। अंजान लिंक या ग्रुप में जुड़कर कभी भी रुपये की लेन देन नहीं करना चाहिए। किसी भी कंपनी के वेबसाइट को अच्छे तरीके से जांच लेना चाहिए। -अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
शेयर खरीदने के लिए रुपये भेजने के लिए एक खाता नंबर भी दिया गया, जिसमें 20 दिसंबर, 2024 से लेकर 14 फरवरी, 2025 तक 11 बार में उन्होंने 40 लाख 41 हजार रुपये उस खाते में भेजे। इसके बाद खाते में रुपये का ग्रोथ दिखने पर जब निकालने की कोशिश किए तो 27 लाख रुपये की और मांग की गई। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
कार जोन मालिक ने धोखे से बेची लोन की कार, केस दर्ज
कार जोन बाजार के संचालक ने धोखे से संतकबीरनगर जिले के मो. हनीफ को लोन वाली कार बेच दी। 15 दिन में गाड़ी का ट्रांसफर होना था, इसके पहले ही हनीप को लोन की जानकारी हो गयी। आरोप है कि वापस करने के लिए जब वह संचालक के पास पहुंचे तो जान से मारने की धमकी दी गयी।
इसके बाद पीड़ित ने एडीजी जोन से घटना की शिकायत की। शुक्रवार को एडीजी के निर्देश पर कार जोन बाजार मालिक आनंद पांडेय व कार मालिक किरनकांत दुबे पर कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भिटवा निवासी मो. हनीफ ने एडीजी को बताया था कि उन्हें पुरानी कार खरीदनी थी।
.jpg)
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 200 करोड़ की सरकारी जमीन पर हेराफेरी कर गए अफसर, ADM प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्रवाई
किसी के माध्यम से वह 17 फरवरी, 2024 को कार जोन नकहां स्पोर्ट कालेज चौराहे से पहले शाहपुर के मालिक आनंद पांडेय से कार खरीदा था, जिसकी कीमत पांच लाख 65 हजार रुपये तय हुई थी। तय कीमत में से पांच लाख 18 हजार रूपये दे दिया। शेष रुपये 15 दिन बाद गाड़ी ट्रांसफर करते समय देने की बात तय हुई थी।
गाड़ी लेने के बाद उन्होंने जांच करायी तो पता चला कि उस गाड़ी पर अभी लोन है। इसके बाद वह वापस कार जोन पर गया और दिये गए रुपये को वापस करने के लिए कहा। इस पर गाड़ी मालिक किरनकांत दुबे और पुरानी गाड़ियों के क्रेत-विक्रेता आनंद पांडेय ने कर्मियों के साथ मिलकर धमकी देते हुए भगा दिए। अब उन्हें न रुपये वापस किये जा रहे हैं और न गाड़ी ही ट्रांसफर किया जा रहा है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।