UP News: गोरखपुर पुलिस को इन पांच अपराधियों की है तलाश, पकड़ने के लिए इनाम घोषित
गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय समेत पांच अपराधियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। इन पर हत्या की कोशिश रंगदारी और गोवध जैसे गंभीर आरोप हैं। संजय उपाध्याय शाहपुर में रंगदारी के लिए फायरिंग करने के मामले में वांछित है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय समेत दो थानों से वांछित पांच बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन पर हत्या की कोशिश, रंगदारी, फायरिंग और गोवध जैसे गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है।स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
शाहपुर थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और गोली चलवाने के मामले में नामजद धर्मशाला बाजार में रहने वाले संजय उपाध्याय को एसएसपी ने 10 हजार रुपये के इनाम की सूची में शामिल किया है। वहीं पिपराइच के उनौला दोयम निवासी बिट्टू उर्फ राज गौड़ पर भी इसी थाने में दर्ज अन्य मामले में 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
इसके अलावा गुलरिहा थाने में गोवध निवारण अधिनियम व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमों में वांछित कबूतर उर्फ रुस्तम अली (निवासी- अहिरौली दुबौली उर्फ शुकुल नरहवा, जिला गोपालगंज, बिहार), ताज मोहम्मद (निवासी- भलुआड़ा, थाना सिवान तकिया) और आदित्य सिंह (निवासी- बाघागाड़ा, गीडा क्षेत्र) शामिल हैं। इनके ऊपर भी 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
गोरखपुर पुलिस इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जागरण
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर प्यार में फंसाया... PAK जाने से इनकार किया तो युवती के अश्लील फोटो किए वायरल
प्रापर्टी डीलर को फोन कर मांगी गई थी एक करोड़ रंगदारी
शाहपुर के श्रीराम चौराहे पर रहने वाले प्रापर्टी डीलर अंकु शुक्ल से 18 फरवरी को माफिया विनोद उपाध्याय के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। आरोप है कि अंकित पासवान ने खुद को माफिया का भाई बताकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी। फिर 23 फरवरी को गौरव पांडेय और अंबिका पासवान ने गोली चलाने का प्रयास किया, जो विफल रहा। अगले दिन अंबिका पासवान ने कार पर गोलियां बरसाईं।
पांच मार्च को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंकित पासवान उर्फ मंटू, अंबिका पासवान, नितिन मिश्रा, साहिल अली और शुभम श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस, बोलेरो गाड़ियां और बाइक बरामद की गई थी। बाद में आरोपी गौरव पांडेय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। पूछताछ में संजय उपाध्याय का नाम सामने आया, जो तब से फरार है।
इसे भी पढ़ें- UP News: प्रयागराज में डेंटिस्ट की मौत से आक्रोश, शव सड़क पर रखकर किया रास्ता जाम; बाइक फूंकी
गुलरिहा और शाहपुर थाने में दर्ज अलग-अलग मुकदमों में वांछित पांच बदमाशों पर इनाम की घोषणा हुई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी कर रही है।जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।