Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में नाव पलटने से चार महिलाएं लापता, योगी ने जताया दुःख

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 11:27 PM (IST)

    गोरखपुर की रोहिन नदी में नाव से लकड़ी लेने जा रही महिलाओं की नाव नदी में पलट गई। तीन महिलाओं को आसपास के लोगों ने निकाल लिया जबकि चार ​महिलाएं अभी भी लापता हैं।

    गोरखपुर में नाव पलटने से चार महिलाएं लापता, योगी ने जताया दुःख

    गोरखपुर (जेएनएन)। गोरखपुर के बनकटवा गांव की रोहिन नदी में नाव से लकड़ी लेने जा रही महिलाओं की नाव नदी में पलट गई। बुधवार दोपहर को हुए इस हादसे में तीन महिलाओं को आसपास के लोगों ने निकाल लिया जबकि चार ​महिलाएं अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने लापता लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पिछले 15 साल से सरकार और उद्योग घरानों में सामंजस्य नहीं था: सतीश महाना

    नाव पलटने की जानकारी मिलते ही मौके पर सुरक्षा​कर्मियों, गोरखनाथ पुलिस और नगर विधायक राधे मोहन दास अग्रवाल पहुंच गए। नाव पलटने की वजह का पता नहीं लग सका है लेकिन प्रत्यशदर्शियों का कहना है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने बिना कोई वक्त जाया किए महिलाओं को नदी से निकालने की कोशिश में जुट गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: केरल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, भाजपा की जनरक्षा यात्रा का किया शुभारंभ