यूपी में SSP गौरव ग्रोवर का बड़ा एक्शन, दो चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर; 14 का ट्रांसफर
UP Police Transfer एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोमवार देर रात गोरखपुर में दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया और 14 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इसके अलावा 11 दारोगाओं का भी तबादला किया गया है। वहीं भदोही में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को आठ निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोमवार की देर रात फलमंडी चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता और आजादनगर चौकी प्रभारी रहे अखिलेश कुमार अरुण को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा 14 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के साथ अलग-अलग थानों पर तैनात 11 दारोगा का भी स्थानांतरण किया है।
विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी रहे उदयभान सिंह को इंजीनियरिंग कालेज चौकी का प्रभार मिला है। यहां तैनात विजय गौड़ को सोनबरसा बाबू चौकी पर भेजा गया है। चौकी प्रभारी धर्मशाला रहे अमरेश कुमार सिंह को आजाद नगर चौकी का प्रभार मिला है। झंगहा थाने में तैनात रहे दारोगा अजय श्रीवास्तव को धर्मशाला चौकी पर भेजा गया है।
अनित कुमार राय को दी गई फलमंडी चौकी की कमान
एसएसआइ रामगढ़ताल थाना अनित कुमार राय को फलमंडी चौकी, कस्बा बांसगांव में तैनात रविंद्र नाथ चौबे को असुरन भेजा गया है। गुलरिहा थाने पर तैनात रहे दारोगा अरुण सिंह को कस्बा बांसगांव चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
अनीश सिंह को पटनाघाट चौकी का इंचार्ज बनाया गया
सोनबरसा बाबू चौकी के प्रभारी रहे राहुल दूबे को विश्वविद्यालय, जानीपुर चौकी प्रभारी अनीश सिंह को पटनाघाट, यहां तैनात अजय राय को नथमलपुर, झंगहा थाने पर तैनात ज्योति नारायण तिवारी को जंगल धूसड़, गोरखनाथ थाने पर तैनात शैलेंद्र मिश्रा को जानीपुर, बलुआ चौकी प्रभारी संतोष सिंह को सोहगौरा और यहां तैनात रहे सुधीर कुमार को सौहगौरा भेजा गया है।
भदोही में नौ पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को आठ निरीक्षक एवं एक उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। ज्ञानपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण दुबे को साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी।
गोपीगंज एसएचओ नागेंद्र प्रताप सिंह को विवेचना सेल भेज, पुलिस लाइन से श्याम बिहारी को गोपीगंज कोतवाली की जिम्मेदारी दी। प्रभारी साइबर थाना श्याम बहादुर यादव को क्राइम ब्रांच प्रभारी बनाया गया है।
विष्णु प्रभा सिंह को दी गई ज्ञानपुर कोतवाली की जिम्मेदारी
प्रभारी निरीक्षक कोइरौना मनोज कुमार को साइबर थाना, राम सरीख गौतम को पुलिस लाइन से कोइरौना, उप निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह को चौकी प्रभारी चौरी से ज्ञानपुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं क्राइम ब्रांच प्रभारी बृजेश सिंह को साइबर थाने में भेजा गया। छोटक यादव को ज्ञानपुर ज्ञानपुर कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।