Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: समय से पहले पहुंची बेंगलुरु की फ्लाइट, डेढ़ घंटे अंदर बैठे रहे यात्रियों ने किया हंगामा

    Updated: Fri, 02 May 2025 09:32 AM (IST)

    Gorakhpur News गोरखपुर एयरपोर्ट पर बेंगलुरु (Bengaluru Flight) से आई इंडिगो की फ्लाइट समय से पहले पहुंचने के बावजूद एप्रन खाली न होने के कारण डेढ़ घंटे तक यात्रियों को विमान के अंदर ही इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने नाराजगी जताई खासकर काठमांडू जा रहे तीर्थयात्रियों को परेशानी हुई। भीड़ और अव्यवस्था के चलते यात्री देर शाम तक परेशान रहे।

    Hero Image
    समय से पहले पहुंची बेंगलुरु की फ्लाइट,डेढ़ घंटे अंदर बैठे रहे यात्री

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट निर्धारित समय से 20 मिनट पहले पहुंच तो गई, लेकिन एप्रन खाली न होने की वजह से उसे टैक्सी-वे में रोक दिया गया। विमान में सवार करीब 200 यात्रियों को डेढ़ घंटे तक अंदर ही बैठाए रखा गया, जिससे नाराजगी और परेशानी का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में गोरखपुर पहुंचे केरल के केवीएस वारियर ने बताया कि वे 40 लोगों के समूह के साथ पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए काठमांडू (नेपाल) जा रहे हैं। फ्लाइट चार बजे ही गोरखपुर पहुंच गई थी, लेकिन उतरने नहीं दिया गया, वाशरूम इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं मिली। वृद्ध और महिला यात्री बेहद परेशान हो गए।

    कुशीनगर के संजय गोरखपुर एयरपोर्ट पर अपने बेटे को रिसीव करने आए थे, जो मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से आया था। उन्होंने बताया कि फ्लाइट समय से पहुंची, लेकिन यात्रियों को 45 मिनट तक बाहर नहीं निकलने दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: गोरखपुर जंक्शन तीसरी लाइन तैयार, ट्रेनों का संचालन होगा आसान

    बेंगलुरु फ्लाइट समय से पहले पहुंची। जागरण


    रात में कुशीनगर लौटने का साधन मुश्किल से मिलता है। फ्लाइट से उतरने के बाद अपना बैग प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बैकलाग की वजह से अपना बैग पाने के लिए टर्मिनल में बैठकर इंतजार करना पड़ा।

    इसे भी पढ़ें- UP News: वाराणसी से गाजियाबाद के लिए शुरू हो गई दो सीधी विमान सेवा, पढ़िए कितना लगेगा टिकट खर्च

    भीड़ ज्यादा होने से बिगड़ी व्यवस्था :

    गोरखपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल अधिकतम 300 लोगों की क्षमता वाला है, लेकिन एक साथ कई फ्लाइटों के पहुंचने और देरी के कारण 500 से अधिक लोग वहां मौजूद थे। भीड़ और अव्यवस्था के चलते यात्री देर शाम तक परेशान रहे।