Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएड परीक्षा के पहले ही दिन चूक, सेंटर ढूंढते रहे परीक्षार्थी

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:48 AM (IST)

    गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन भारी अव्यवस्था देखने को मिली। लगभग 300 छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र ढूंढने में प ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोवि पहुंचे तीन महाविद्यालयों के 300 विद्यार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में शुक्रवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले ही दिन परीक्षा में अव्यवस्था देखने को मिली। करीब 300 परीक्षार्थी डेढ़ घंटे तक अपना केंद्र ढृढ़ते रहे। बाद में अंतिम समय में उनकी परीक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन केंद्र पर आयोजित कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवि और संबद्ध कालेजों में बीएड प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाओं की समय सारिणी 15 दिंसबर को जारी की गई थी। समय सारिणी पर कई केंद्रों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद 17 को संशोधित समय सारिणी जारी की गई। संशोधित सारिणी में परीक्षा दोपहर एक से चार बजे तक निर्धारित थी।

    मिली जानकारी के अनुसार तीन महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र गोरखपुर विवि सिविल लाइंस लिखा था। इस आधार पर वहां के विद्यार्थी दोपहर लगभग 12 बजे विश्वविद्यालय पहुंच गए। दीक्षा भवन में पहुंचने पर वहां छात्रों या उनके कालेजों से संबंधित कोई रिकार्ड ही नहीं था।

    इससे छात्र परेशान हो गए। उन्होंने अपने कालेजों को सूचना दी। काफी दौड़-भाग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी परीक्षाएं दीक्षा भवन में कराए जाने का निर्णय लिया। दीक्षा भवन में 10 कालेजों का केंद्र बनाया गया था। बाद में दूसरे कमरे खुलवाकर 300 अतिरक्ति छात्रों की परीक्षा कराई गई।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Today: घने कोहरे से राहत के आसार नहीं, शीत दिवस की संभावना

    संबंधित छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनकी परीक्षाएं निर्धारित एक की बजाय लगभग पौने दो बजे शुरू हुई। बाद में उन्हें अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया। इन छात्रों के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा कहां होगी, यह तय नहीं है।

    एक छात्रा ने बताया कि उसने पहले जो प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था, उसमें केंद्र गोवि लिखा है। दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तो उसमें केंद्र सेंट एंड्रयूज कालेज लिखा है। जबकि बताया जा रहा है कि सेंट एंड्रयूज कालेज प्रशासन के पास भी केंद्र बनाए जाने से संबंधित कोई कागजात गोवि प्रशासन की ओर से नहीं भेजे गए हैं।

    परीक्षा की समय सारिणी विभिन्न कारणों से संशोधित की गई थी। संबंधित छात्रों की परीक्षा गोवि केंद्र पर ही होनी थी। आगे केंद्र बदलता है तो इसकी सूचना जारी की जाएगी।

    -

    -डा.कुलदीप सिंह, परीक्षा नियंत्रक, गोवि