Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों कृपया ध्यान दें! चार से आठ दिसंबर तक नहीं चलेगी बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 07:46 AM (IST)

    निर्माण कार्य चलने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान रेल यात्रियों को असुविधा भी हो सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ट्रेनों के प्रभावित रहने व निरस्त रहने की जानकारी दी है ।

    Hero Image
    चार से आठ तक नहीं चलेगी बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी स्टेशन पर नए लूप लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते दो पांच दिसंबर तथा छह से आठ दिसंबर तक दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार चार से आठ दिसंबर तक बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सहित चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें रास्ते में रोककर तो कुछ नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों का प्रभावित रहेगा संचालन

    • 04 से 08 दिसंबर तक 02563 नंबर की बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    • 05 से 09 दिसंबर तक 02565 नंबर की नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    • 06 एवं 07 दिसंबर को 11123 नंबर की ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस छपरा में ही रुक जाएगी।
    • 03 से 05 दिसंबर तक 19037 नंबर की बांद्रा- बरौनी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में रुक जाएगी।
    • 07 एवं 08 दिसंबर को 11124 नंबर की बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से चलाई जाएगी।
    • 06 से 08 दिसंबर तक 19038 नंबर की बरौनी- बान्द्रा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से चलेगी।
    • 06 से 08 दिसंबर तक 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
    • 05 से 07 दिसंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
    • 05 एवं 07 दिसंबर को 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेगी।
    • 05 से 07 दिसंबर तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।
    • 05 से 07 दिसंबर तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेगी।
    • 06 दिसंबर को 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलेगी।
    • सात दिसंबर को 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

    50 आरपीएफ जवानों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

    रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बैरक में 50 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल (एलएनएम) प्रबंधन के तत्वावधान में जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप लगाया है, जो एक दिसंबर तक चलेगा। कैंप में चिकित्सकों की टीम जवानों का शूगर और रक्तचाप के अलावा हार्ट से संबंधित जांचें व कोरोना और टाइफाइड आदि की जांच कर रही है। पहले दिन सभी जवान फिट पाए गए। अनफिट जवानों को इलाज की सलाह दी जाती है। यहां जान लें कि रेलवे के रनिंग स्टाफ (लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर आदि) की तरह प्रत्येक छह माह पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का भी स्वास्थ्य परीक्षण होता है।