Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: पीएम ने मोतिहारी में दिखाई Amrit Bharat को हरी झंडी, गोरखपुर में हुआ जोरदार स्वागत

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में गोरखपुर होकर जाने वाली दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। गोरखपुर में इन ट्रेनों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रियों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ली और इसे आम लोगों के लिए आरामदायक बताया। इन ट्रेनों से बिहार उत्तर प्रदेश और दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोको पायलटों और यात्रियों का स्वागत किया।

    Hero Image
    गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी अमृत भारत। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में आयोजित समारोह से गोरखपुर के रास्ते चलने वाली दो समेत चार नई सुविधा संपन्न अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोरखपुर पहुंचने पर दोनों अमृत भारत ट्रेनों का जोरदार स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनप्रतिनिधियों व रेलवे के अधिकारियों ने लोको पायलटों और गार्डों (ट्रेन मैनेजर) तथा यात्रियों को गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रियों ने ट्रेन के बाहर और अंदर सेल्फी ली।

    ट्रेन में बैठे यात्रियों ने कहा कि आमजन के लिए यह बहुत अच्छी और आरामदायक ट्रेन है। अमृत भारत में भी वंदे भारत ट्रेन जैसी उच्चस्तरीय यात्री सुविधाएं हैं। अमृत भारत ट्रेन के चलने से बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। अब बिहार व गोरखपर से दिल्ली की राह आसान होगी।

    अमृत भारत में पहली बार यात्रा करने वाली युवतियां सेल्फी लेती हुईं। जागरण


    फूल-मालाओं से सजी 05599 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल अमृत भारत ट्रेन शाम 05:55 बजे गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। पहले से खड़े जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों ने लोको पायलटों और गार्ड का स्वागत किया। 15 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।

    05561 नंबर की दरभंगा-गोमतीनगर स्पेशल अमृत भारत ट्रेन रात 08:55 बजे गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। इस ट्रेन का भी जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। 15 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन भी आगे के स्टेशनों के लिए रवाना हो गई। इन ट्रेनों का बस्ती, मनकापुर और गोंडा में भी स्वागत हुआ है।

    गोरखपुर जंक्शन पर सदर सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, आलोक कुमार मिश्रा, वयोवृद्ध सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी गणेश चंद्र मिश्रा, स्टेशन डायरेक्टर रतनदीप गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रिकिता और स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने लोको पायलटों, गार्डों और यात्रियों का स्वागत किया।