Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते 18 से चलेगी दरभंगा-गोमतीनगर नई अमृत भारत, PM मोदी दिखाएंगे वर्चुअल झंडी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:37 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे को अपनी पहली अमृत भारत ट्रेन मिली है जो दरभंगा से गोमतीनगर के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन गोरखपुर अयोध्या मनकापुर बस्ती और कप्तानगंज में रुकेगी। दरभंगा से यह शनिवार को और गोमतीनगर से रविवार को चलेगी। इसमें स्लीपर और जनरल कोच होंगे जिससे यात्रियों को किफायती दर पर बेहतर सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में पहली अमृत भारत ट्रेन आई है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को पवित्र सावन मास का शानदार उपहार दिया है। 18 जुलाई से गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से गोमतीनगर के बीच नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी में आयोजित समारोह से दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी। फिर ट्रेन का नियमित संचालन आरंभ हो जाएगा। नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

    जानकारों के अनुसार बुधवार को नई ट्रेन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेन का शेड्यूल तैयार कर लिया है। बोर्ड की अनुमति मिलते ही शेड्यूल भी जारी हो जाएगा। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार नई अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से शनिवार को तथा गोमतीनगर से रविवार को चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन गोरखपुर के अलावा अयोध्या, मनकापुर, बस्ती और कप्तानगंज में भी रुकेगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार ट्रेन दरभंगा से दोपहर बाद तीन बजे चलेगी। गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 5 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर 1:50 बजे गोरखपुर से छूटकर रात 10 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी।

    अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल के कोच लगेंगे, जिसमें यात्रियों को कम किराये में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। यद्यपि, गोरखपुर के रास्ते पहले से एक अमृत भारत ट्रेन चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।