Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: ज्ञानवापी को लेकर गोरखपुर में भी अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; इंटेलिजेंस टीम भी बनाई है नजर

    Gorakhpur ज्ञानवापी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड में है। वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक में पुलिस तैनात है। गोरखपुर में भी पुलिस अलर्ट मोड है। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस शुक्रवार को अलर्ट पर रही। शहर विभिन्न चौराहों पर सीओ थानेदार पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करते रहे। एसपी सिटी ने घंटाघर पहुंचकर गश्त किया। ज्ञानवापी को देखते हुए प्रदेश में पुलिस सतर्क है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 03 Feb 2024 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    ज्ञानवापी को लेकर गोरखपुर में भी अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ज्ञानवापी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड में है। वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक में पुलिस तैनात है। गोरखपुर में भी पुलिस अलर्ट मोड है। शुक्रवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व शहर के थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इंटेलिजेंस की टीम भी शहर में भ्रमण करती रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अयोध्या और चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस व एसएसबी लगातार गश्त पर हैं। पगडंडियों पर बैरियर लगाकर जांच की जा रही है।

    सड़कों पर पुलिस पर रही मार्च

    डीजीपी के निर्देश पर पुलिस शुक्रवार को अलर्ट पर रही। शहर विभिन्न चौराहों पर सीओ, थानेदार पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करते रहे। एसपी सिटी ने घंटाघर पहुंचकर गश्त किया। इस दौरान सड़क की पटरियों पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को हटवाकर मार्ग खाली कराया गया।

    शहर में रहा शांति का माहौल

    एसपी सिटी ने बताया कि पूरे शहर में शांति का माहौल रहा। देर शाम तक पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करती रही। आमजन से बातचीत के साथ संदिग्ध रूप से दिखने वाले लोगों के सामानों की जांच कर उनके पहचान पत्र देखे गए।

    यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का तबादला, SSP ने देर रात लिया एक्शन