Indian Railways News: रेलवे के मेन्यू में अब अक्षय पात्र की सात्विक थाली, खर्च होंगे बस मामूली रुपये
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अब अक्षय पात्र की सात्विक थाली भी मिलेगी। आईआरसीटीसी ने अक्षय पात्र संस्था से करार किया है जिससे स्टेशनों और ट्रेनों में यह थाली उपलब्ध होगी। यात्री ई-कैटरिंग से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। इस थाली में बिना लहसुन-प्याज का भोजन होगा और इसकी कीमत 80 रुपये है। यह सुविधा जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी शुरू होगी।

प्रेम नारायण द्विवेदी, जागरण, गोरखपुर। रेलवे के मेन्यू में अब अक्षय पात्र की शाकाहारी सात्विक थाली भी होगी। सफर में रेल यात्रियों को सात्विक (बिना लहसुन प्याज) भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने अक्षय पात्र संस्था से करार किया है।
आइआरसीटीसी अक्षय पात्र के माध्यम से रेलवे स्टेशन के साथ-साथ साइड वेंडिंग (टीएसवी) वाली ट्रेनों में भी शाकाहारी सात्विक थाली उपलब्ध कराएगा। यात्री, ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से भी आनलाइन अक्षय पात्र की थाली बुक कर सकेंगे। ई-कैटरिंग सेवा लखनऊ में आरंभ हुई है। यह सुविधा गोरखपुर और वाराणसी में भी जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी।
आइआरसीटीसी रेल यात्रियों को जैन फूड (बिना लहसुन व प्याज का भोजन) उपलब्ध कराता है। अब यात्रा में शाकाहारी भोजन करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को एक और विकल्प प्रदान कर दिया है। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं है और उसमें ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा है, उन रेल गाड़ियों के यात्रियों को अक्षय पात्र की थाली की सुविधा मिलेगी।
यात्री, वेंडरों से डिमांड कर सकेंगे। वेंडर वेज और नान वेज थाली के साथ अक्षय पात्र की थाली भी लेकर चलेंगे। इसके अलावा यात्री ई-कैटरिंग सेवा में भी अक्षय पात्र की थाली आनलाइन बुक कर सकेंगे। ई-कैटरिंग सेवा के मेन्यू में वेज, नान वेज और जैन फूड के साथ अक्षय पात्र थाली भी विकल्प के रूप में मौजूद रहेगी।
थाली में बिना लहसुन प्याज के रोटी, चावल, दाल, सब्जी और अचार दी जाएगी, जिसकी कीमत 80 रुपये निर्धारित है। आइआरसीटीसी ने यात्रियों को सीट तक अक्षय पात्र थाली पहुंचाने के लिए ई-कैटरिंग सेवा के लिए अनुबंधित रेस्टोरेंट और होटलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर के अलावा मऊ, छपरा, गोंडा, ऐशबाग, लखनऊ जंक्शन, रुद्रपुर सिटी और काठगोदाम सहित आठ स्टेशनों पर ई कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध है। यात्री टेलीफोन नंबर 1323 या फूड आन ट्रैक एप से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए आइआरसीटीसी ने मील आर्डर के लिए वाट्सएप नंबर 7042062070 भी जारी कर दिया है। फिलहाल, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशन पर यात्रियों को रेलवे प्रशासन के सहयोग से अक्षय पात्र की थाली मिलनी शुरू हो गई है। अक्षय पात्र अक्षय पात्र फाउंडेशन भारतीय गैर-सरकारी संगठन है, जो भारत सरकार के 'प्रधानमंत्री पोषण योजना' को लागू करता है।
रेलवे स्टेशनों के अलावा ई-कैटरिंग सेवा और ट्रेन साइड वेंडिंग व्यवस्था में भी अक्षय पात्र की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। तैयारी चल रही है। जल्द ही यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी डिविजनों में मिलनी शुरू हो जाएगी। ई-कैटरिंग सेवा को और समृद्ध किया जा रहा है, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को खानपान की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। यात्री ई-कैटरिंग सेवा में अपनी पसंद का अलग-अलग आइटम भी आनलाइन बुक सकते हैं। यात्रियों की पसंद के अनुसार नाश्ता व खाना उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शहरों के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट और ब्रांड को जोड़ा जा रहा है।
- अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक- आइआरसीटीसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।