गोरखपुर शहर का शास्त्री चौक, जहां पॉल्यूशन फ्री हवा में ले सकेंगे सांस; 12 लाख रुपये खर्च कर लगाई जाएगी ये मशीन
गोरखपुर शहर के शास्त्री चौक पर पॉल्यूशन फ्री हवा में सांस ले सकेंगे। इसके लिए एक निजि कंपनी द्वारा दो एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। कंपनी अपने खर्चे से इस मशीन को स्थापित करेगी। परिणाम अच्छे आए तो नगर निगम महानगर के महत्वपूर्ण स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगवाएगा। शहर में वायु की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शास्त्री चौक को वायु प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए दो एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। प्यूरीफायर बनाने वाली निजी कंपनी अपने खर्च पर मशीन लगाकर इसका संचालन करेगी। परिणाम अच्छे आए तो नगर निगम महानगर के महत्वपूर्ण स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगवाएगा। इस पर निजी कंपनी 12 लाख रुपये खर्च करेगी।
नान अटेनमेंट सिटी में शामिल किया गया गोरखपुर
वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए गोरखपुर को नान अटेनमेंट सिटी में शामिल किया गया है। यहां लगातार पांच वर्ष तक वायु प्रदूषण की स्थिति का अध्ययन किया गया है। राष्ट्रीय मानक पूरे न होने पर यहां राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत वायु की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं। सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। जगह-जगह हरियाली के लिए पौधारोपण किए जा रहे हैं।
नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि कंपनी खुद ही पांच साल तक मशीन का संचालन करेगी। मशीन स्थापित होने से पहले वायु प्रदूषण और स्थापित होने के बाद वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। दिवाली के पहले कंपनी इस मशीन को शास्त्री चौक पर स्थापित करेगी।
यह है नान अटेनमेंट सिटी
नान अटेनमेंट सिटी यानी गैर प्राप्ति शहर उसे कहते हैं जहां पांच साल तक वायु प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं करता है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में शामिल गोरखपुर महानगर में वायु की शुद्धता के लिए कई तरह के कार्य कराए जा रहे हैं।
इन कार्यों से वायु स्वच्छ हो रहा है। एक कंपनी ने एयर प्यूरीफायर मशीन लगाने का प्रस्ताव दिया है। यही कंपनी पांच साल तक इसका संचालन करेगी। वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यदि परिणाम अच्छे रहे तो मशीन उन इलाकों में लगायी जाएगी जहां वायु प्रदूषण की स्थिति खराब मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।