Gorakhpur AIIMS: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश, कहा- जेनरिक नाम से दवा लिखें डॉक्टर, रोगियों की समझें परेशानी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स गोरखपुर के चेयरमैन के साथ बैठक में संस्थान की व्यवस्थाओं पर बात की। उन्होंने जेनरिक दवा लिखने कर्मचारियों के प्रशिक्षण और सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। मंत्री ने 14 एम्स के चेयरमैनों से भी बात की और उच्चस्तरीय सेवाओं और शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने चेयरमैन पद्मश्री डा. हेमंत कुमार से एम्स गोरखपुर की व्यवस्था पर बात की। कहा कि डाक्टर जेनरिक नाम से ही दवा लिखें ताकि रोगियों को जनऔषधि केंद्र पर यह दवाएं कम दर पर उपलब्ध हो जाएं। डाक्टर रोगियों की परेशानी समझें। एम्स प्रशासन डाक्टरों के लिए अच्छे आवास बनाएं ताकि वह अच्छे माहौल में काम कर सकें।
गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को बढ़ाते हुए एम्स प्रशासन खुद ही ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन आदि के कोर्स चलाए ताकि कर्मचारियों की कमियों को दूर किया जाए सके। सुपरस्पेशियलिटी विभागों में सभी ओपीडी और आइपीडी के संचालन पर जोर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने प्लास्टिक सर्जरी को हर हाल में उच्च गुणवत्ता के साथ शुरू कराने को कहा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े स्वास्थ्य मंत्री ने देश के 14 एम्स के चेयरमैन से बात की। शुक्रवार शाम पांच बजे से सात बजे तक हुई बैठक में डाक्टरों को कुछ समय के लिए दूसरे एम्स व प्रमुख संस्थानों में जाकर काम करने और वहां के डाक्टरों को एम्स में बुलाने को कहा।
यही प्रक्रिया एमबीबीएस व एमडी-एमएस करने वाले छात्रों को भी करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चेयरमैन को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। विश्राम सदनों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के साथ ही साइबर सुरक्षा, टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने को कहा है।
समय सारिणी बनाकर सभी कार्यों को पूरा कराने पर जोर दिया। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की टीम विकसित करने को कहा ताकि प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न आए और समय से सभी कार्य पूरा हो सकें।
यह भी पढ़ें- Dog Attack: आक्रामक की परिभाषा कठिन, कुत्ते तो कभी भी कर देते हैं हमला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चेयरमैन से कहा कि कार्यकारी निदेशक के साथ मिलकर पूरी व्यवस्था पर ठीक से नजर रखें और जहां कमी हो उसे सुधारते हुए संस्थान में उच्चस्तरीय सेवाओं व तकनीक के साथ शिक्षा को बढ़ावा दें। गवर्निंग बाडी व इंस्टीट्यूट बाडी की बैठक भी समय से कराने को कहा ताकि एम्स का हर कार्य आसानी से हो सके। कहा कि आप सभी एम्स में मेरा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए पूरे मन से काम करें। डाक्टरों व कर्मचारियों के सभी रिक्त पद जल्द से जल्द भरने को कहा है। -पद्मश्री डा. हेमंत कुमार, चेयरमैन, एम्स गोरखपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।