Gorakhpur: मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जाम से मुक्ति दिलाने को उठे कदम, सड़क पर उतरे अधिकारी; स्थाई उपाय पर होगा विचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसको लेकर प्रयास भी शुरू कर दिया गया है।एडीजी जोन अखिल कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल कृष्ण कुमार बिश्नोई एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर जाम के कारणों का निरीक्षण किया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसको लेकर प्रयास भी शुरू कर दिया गया है।
एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, कृष्ण कुमार बिश्नोई, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर जाम के कारणों का निरीक्षण किया।
जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अनावश्यक कट बंद करने, सड़क के किनारे कच्ची पटरी को पक्का कर सड़क को चौड़ा करने, सड़क के बीच बाधा के रूप में खड़े अनुपयोगी खंभों, फाउंटेन आदि को हटाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री के आगमन पर अधिकारी जाम के स्थाई समाधान के लिए कुछ उपायों की चर्चा करेंगे।
नौसढ़ चौराहे पर जाम की समस्या
दोपहर 1:15 बजे एडीजी जोन एवं मंडलायुक्त के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी नौसढ़ चौराहे पर पहुंच गए। अधिकारियों ने वहां जाम की समस्या देखी। सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। सड़क किनारे खड़े वाहनों को वहां से हटाने को कहा गया। इसके साथ ही नौसढ़ चौराहे पर कुछ सुधार किए जााएंगे।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पुलिस चौकी के बगल में स्थित पुलिस बूथ को पीछे ले जाने का निर्देश दिया गया। सड़क के किनारे एक से डेढ़ मीटर चौड़ी कच्ची पटरी को पक्का कर सड़क चौड़ा करने को कहा गया।
वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को लखनऊ की ओर जाने के लिए बायीं लेन को चौड़ा किया जाएगा। पटरी को पक्का करने से वहां भी जगह मिल जाएगी। इसी तरह राप्ती नदी के किनारे के बांध के सुंदरीकरण कार्य को जल्द पूरा करने एवं सड़क से मलबा हटाने को कहा गया है। चौराहे पर फाउंटेन हटाने का निर्देश भी दिया गया। कुछ अनुपयोगी बिजली के खंभे भी हटाए जाएंगे।
सिक्स लेन होगा सड़क
राप्ती नदी पर बने पुल से आगे नौसढ़ की ओर सड़क को सिक्स लेन किया जाना है। कार्यदायी संस्था को सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही लखनऊ की तरफ से आते हुए जगह-जगह बने अनावश्यक कट को बंद करने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों के जाने के बाद राप्ती पुल से नौसढ़ चौराहे तक दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही।
यह भी पढ़ें - देवरिया में मानकों की अनदेखी कर खोले गए शॉपिंग माल, घटना होने पर जानमाल का खतरा; जांच के नाम पर होती है केवल खानापूर्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।