Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में मंत्री के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, किया सड़क जाम

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    गोरखपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के खिलाफ बयान देने से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर पुतला फूंका। उन्होंने छात्रों पर लाठीचार्ज का समर्थन करने पर मंत्री की आलोचना की और माफी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की चेतावनी दी कि माफी न मांगने पर आंदोलन तेज होगा।

    Hero Image
    एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री ओम प्रकाश राजभर व पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। संगठन के खिलाफ बयान से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री का प्रतिकात्मक शव यात्रा निकालने के साथ ही विश्वविद्यालय गेट पर उनका पुतला फूंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी संख्या में अभविप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और शवयात्रा की वजह से एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही और लोग परेशान रहे। आक्रोशित कार्यकर्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट के सामने प्रदर्शन कर सड़क पर लेट गए। पुलिस काफी देर तक उन्हें हटाने का प्रयास करती रही, लेकिन उनका आक्रोश देख पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा।

    अभाविप, गोरक्ष प्रांत कार्यालय से मंत्री ओमप्रकाश राजभर की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए छात्र संघ चौराहे और फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जोरदार विरोध दर्ज कराया।

    बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के उपर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज व प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा दिये गये बयान के विरोध में।-जागरण


    कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों का अपमान और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मंत्री तुरंत अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो एबीवीपी का आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।

    अभाविप गोरक्ष प्रांत के मंत्री मयंक राय ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एबीवीपी के छात्रों को गुंडा कहना न केवल विद्यार्थियों का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की आत्मा पर भी प्रहार है।

    उन्होंने कहा कि श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे निर्दोष छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज को सही ठहराना राजभर की अवसरवादी और भ्रष्ट मानसिकता को उजागर करता है। महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस गैर-जिम्मेदाराना, असंवेदनशील और भड़काऊं बयान की कड़ी निंदा करता है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि पाठ्यक्रम के गरीब छात्रों को मिलेगी कृषक छात्रवृत्ति, प्रस्ताव स्वीकृत

    मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

    पुतला दहन के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन सौंप मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वाले में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ सिंह, सौम्या गुप्ता, संपदा द्विवेदी, प्रांत सह मंत्री अर्पित कसौधन, निखिल गुप्ता, किशन मिश्रा, दीपांशु, बृजकिशोर, हर्षित मालवीय, शुभम गोविंद राव आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner