Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर एयरपोर्ट से एक सप्ताह में 52 उड़ानें प्रभावित, तीन रद्द; यात्रियों की बढ़ी परेशानी

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:48 AM (IST)

    गोरखपुर एयरपोर्ट (Gorakhpur Airport) पर पिछले एक सप्ताह से विमान सेवाएं प्रभावित हैं। 52 उड़ानों में देरी हुई जिनमें से तीन रद्द कर दी गईं जिससे 5200 से अधिक यात्री परेशान हुए। रनवे और एप्रन की कमी के कारण विमानों को टैक्सी वे पर इंतजार करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर मरम्मत के कारण भी उड़ानों के समय में बदलाव किया गया।

    Hero Image
    एक सप्ताह में 52 उड़ानें प्रभावित,तीन रद

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एयरपोर्ट पर बीते एक सप्ताह से विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं।रनवे से लेकर एप्रन और तकनीकी दिक्कतों ने यात्रियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। पिछले सात दिनों में करीब 52 उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें से तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं। बाकी उड़ानों में 40 मिनट से लेकर 1 घंटे 45 मिनट तक की देरी देखी गई। औसतन हर दिन 6 से 8 उड़ानों में विलंब हुआ, जिससे करीब 5200 से ज्यादा यात्री परेशान हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभावित 52 उड़ानों में औसतन एक घंटे की देरी मानें तो गोरखपुर एयरपोर्ट पर कुल 52 घंटे की उड़ान देरी दर्ज की गई। इसके चलते यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। कई बार तो विमान लैंडिंग के बाद भी यात्रियों को टैक्सी वे पर 10 से 90 मिनट तक कैद रहना पड़ा क्योंकि एप्रन पर पहले से विमान खड़े थे।

    गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद,बेंगलुरु और कोलकाता के लिए रोजाना 12 सीधी उड़ानों का संचालन होता है, लेकिन इन दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के चलते वहां की उड़ानों के टाइम स्लाट बदल दिए गए हैं। इसका असर गोरखपुर की उड़ानों पर भी पड़ा है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी: एप्रन फुल होने से टैक्सी वे पर ही फंसे रहे विमान, देरी से हुई उड़ानें

    स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई रूट की तीन उड़ानें तकनीकी कारणों से रद कर दी गईं। इससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई तो कई को जरूरी मीटिंग्स या आयोजनों में शामिल होने का मौका नहीं मिला।

    गोरखपुर एयरपोर्ट। सांकेतिक तस्वीर


    एप्रन की कमी बनी सबसे बड़ी बाधा

    एयरपोर्ट पर सिर्फ दो एप्रन हैं जिसमें एक बड़ा और दूसरा छोटा। ऐसे में यदि एक साथ दो विमान लैंड करते हैं, तो दूसरे विमान को टैक्सी वे पर खड़ा कर दिया जाता है। इससे विमान में सवार यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है, और एयरपोर्ट पर भी भीड़ व अव्यवस्था बढ़ जाती है।

    एप्रेन खाली न होने विमान में ही बैठे रहे 400 यात्री

    एयरपोर्ट पर उड़ानों की लेटलतीफी का झंझट गुरुवार को भी बना रहा। दिल्ली और बेंगलुरु से आई दो फ्लाइटों को एप्रन खाली न होने के कारण टैक्सी वे पर रोकना पड़ा। इस कारण दोनों विमानों में सवार लगभग 400 यात्रियों को आधे घंटे तक भीतर ही बैठे रहना पड़ा। इस दौरान बाहर खड़े परिजन बार-बार मोबाइल पर फ्लाइट की जानकारी लेने को फोन करते रहे।

    खोराबार निवासी जोखू यादव ने बताया कि वे गोवा से बेंगलुरु होते हुए गोरखपुर पहुंचे। बेंगलुरु से शाम 4:20 बजे इंडिगो की उड़ान ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंच तो गई, लेकिन विमान करीब आधे घंटे तक टैक्सी वे में खड़ा रहा।रामजानकी नगर के बृजराज भी उसी उड़ान से आए।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: आज निरस्त रहेंगी 26 जोड़ी ट्रेनें, प्रभावित रहेगा 50 का संचालन; पढ़िए पूरी सूची

    उन्होंने कहा कि सफर तो आरामदायक था, लेकिन अंत में यहां आकर 30 मिनट विमान में बैठे रहना पड़ा, जिससे परेशानी हुई। वहीं, स्पाइस जेट की उड़ान से दिल्ली से आए एक अन्य यात्री ने भी यही अनुभव साझा किया कि विमान समय से आ गया था, लेकिन आधे घंटे तक उतरने नहीं दिया गया।

    इन उड़ानों की भी हुई देरी :

    • इंडिगो की दिल्ली जाने वाली उड़ान सुबह 40 मिनट देरी से 10:50 बजे रवाना हुई।
    • अकासा एयर की दिल्ली वाली फ्लाइट 37 मिनट देर से दोपहर 3:37 बजे उड़ान भर सकी।
    • शाम की इंडिगो उड़ान 30 मिनट देर से 4:36 बजे रवाना हुई।
    • स्पाइस जेट की दिल्ली वाली उड़ान करीब एक घंटे की देरी से शाम 5:08 बजे उड़ी।