गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए खुशखबरी, तैयार हुआ आधुनिक ICU
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 32 बेड का आईसीयू बनकर तैयार है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और नेपाल के गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। अब उन्हें वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी और अंबू बैग से सांस देने की जरूरत नहीं होगी। कॉलेज में आईसीयू की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए शासन ने यह पहल की है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल के रोगियों को ध्यान में रखकर बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल में 32 बेड का आइसीयू बनकर लगभग तैयार है। इससे गंभीर रोगियों को राहत मिलेगी। उन्हें वेंटीलेटरयुक्त बेड उपलब्ध हो सकेंगे। अब अंबू बैग से उन्हें सांस नहीं देनी पड़ेगी। शुभारंभ की तैयारी शुरू हो गई है।
मेडिकल कालेज में केवल मेडिसिन विभाग का अपना आइसीयू है। इसके अलावा सर्जरी, गायनी समेत सभी विभागों के गंभीर रोगियों के लिए छह बेड का कामन आइसीयू बनाया गया है। आपरेशन वाले रोगियों को कामन आइसीयू में ही जगह मिलती है। लेकिन बेड कम होने से सभी गंभीर रोगियों को जगह नहीं मिल पाती। इसलिए उन्हें अंबू बैग से ऑक्सीजन देना पड़ता है।
इसके लिए कम से कम दो तीमारदार चाहिए। क्योंकि एक व्यक्ति लगातार लंबे समय तक अंबू बैग नहीं दबा सकता, हाथ दर्द करने लगते हैं। बारी-बारी से तीमारदारों को अपने रोगी की जान बचाने के लिए यह श्रमसाध्य कार्य करना पड़ता है। इसे देखते हुए शासन ने 32 बेड का आइसीयू बनाने का निर्देश दिया था। आइसीयू बनकर तैयार है, बेड भी आ गए हैं।
यह भी पढ़ें- एम्स में शुरू होगी किडनी रोगियों की ओपीडी, चेयरमैन खुद करेंगे उपचार
32 बेड का आइसीयू बनकर लगभग तैयार है। इसे शीघ्र ही शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल के गंभीर रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें अंबू बैग से सांस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-डाॅ. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल काॅलेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।