दीपावली को रंगीन करेंगी झालरें व स्ट्रीप लाइट
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी में बाजार जुट गया है। विद्युत झ
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी में बाजार जुट गया है। विद्युत झालरों व अन्य प्रकाश उपकरणों की बड़ी खेप बाजार में उतर चुकी है। खरीदारी अभी तेज नहीं है लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि धनतेरस के आसपास खरीदारी जोर पकड़ेगी। बाजार में इस बार भी चाइनीज सामानों की बहुलता है। भारतीय झालरें तो बहुत खोजने पर मिल रही हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष झालरों की कीमत में 35 से 40 प्रतिशत गिरावट आई है।
बाजार में दुकानों पर तरह-तरह की चाइनीज झालरें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सजाई गई हैं। 20 रुपये से लेकर सौ रुपये तक की झालरें दुकानों पर हैं। इनमें तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टिमटिमाती झालरें, पाइप झालरें, लच्छा झालरें, राइस, रोटर, एलईडी लड़ी, प्रास्टेट, आरजीवी, लोटस रोटर, टेबल बाल, स्ट्रीप लाइट नेट व रोप लाइट सहित सजावट के अनेकों चाइनीज सामान बाजार में मौजूद हैं। भारतीय सामानों में बहुत खोजने पर किसी-किसी दुकान में झालर, ¨रग स्वास्तिक व पट्टा झालर दिख रही है। कहीं-कहीं झालर भारतीय है तो उसमें बल्ब चाइनीज है। कहीं चाइनीज झालर में कैप भारतीय लगा दिया गया है। ऐसी झालरें 45 रुपये में 12 मीटर हैं। भारतीय स्वास्तिक 350 रुपये में और पट्टा झालर 250 रुपये की है।
इस बार चाइना ने कुछ नई चीजें बाजार में उतारी है जिसमें डीजे की जगह रोटर बल्ब आया है जिसे कमल के फूल के आकार का बनाया गया है। ये तीन-चार किस्म के हैं, सभी की कीमत सौ रुपये के आसपास है। इस बार एलईडी लड़ी आई है जो 30 रुपये मीटर है। दीपमालिकाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इनकी मांग भी बहुत ज्यादा है। नेट व रोप की मांग बहुत कम हो गई है इसलिए ये इस बार बाजार से लगभग गायब हैं।
---------------
सामान---------कीमत
लोटस रोटर 100 रुपये
राइस झालर 10-100 रुपये
स्ट्रीप लाइट 50-150 रुपये
प्रास्टेट झालर 70 रुपये
आरजीवी झालर 75 रुपये
8एमएम एलईडी 70 रुपये
दीपमालिका 100 रुपये
हैंगिंग लाइट 100 रुपये
सामान्य झालर 20 रुपये
टेबुल बाल 200 रुपये
रोड लाइट 2400 रुपये
भारतीय झालर 45 रुपये में 12 मीटर
¨रग स्वास्तिक भारतीय 350 रुपये
पट्टा झालर भारतीय 250 रुपये
---------------------
बाजार में झालरो को लेकर महंगाई नहीं है। पिछली बार की तुलना में इस बार झालरों आदि की कीमत में 35-40 प्रतिशत की गिरावट आई है।
-रामजी गुप्ता, दुकानदार
-------------------
कीमतें कम हुई हैं। पिछले साल ग्लोब 250 रुपये का था, इस बार इसकी कीमत 120 रुपये है। सामान्य झालर 20 रुपये में थी, इस वर्ष 12 रुपये में है।
-आसिफ, दुकानदार
--------------
बाजार अभी मंदा है। हालांकि दीपावली के मद्देनजर बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रानिक झालरें व अन्य प्रकाश उपकरणों की खेप आ चुकी है। खरीदारी में तेजी नहीं है।
-अजय कुमार, दुकानदार
---------------
बाजार सज चुका है। सजावटी सामान मंगा लिए गए हैं। अब ग्राहकों का इंतजार है। अभी बाजार ने जोर नहीं पकड़ा। उम्मीद है धनतेरस तक तेजी आएगी।
-मो. सुल्तान, दुकानदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।