Gonda News: प्रधान समेत छह लोगों के साथ मारपीट, 14 आरोपितों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
गोंडा जिले में अलग-अलग गांवों में प्रधानी समेत छह लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। वजीरगंज कौड़िया परसपुर और देहात कोतवाली क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं में पुरानी रंजिश और इंटरलॉकिंग लगवाने जैसे विवाद शामिल हैं। पुलिस ने कुल 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण टीम, गोंडा। जिले के अलग-अलग गांव में प्रधान समेत छह लोगों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 14 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया है। वजीरगंज के बिरहमतपुर निवासी ग्राम प्रधान इजहार अहमद ने दी गई तहरीर में कहा कि वह शनिवार को सुबह गांव के रास्ते पर इंटरलाकिंग लगवा रहे थे।
गांव के ही विपक्षी सिराजुद्दीन, हिसामुद्दीन, सनाउद्दीन व फजलुर्रहमान इंटरलाकिंग लगाने से रोकने लगे। उनके मना करने पर चारों ने पिटाई की। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने कहा कि आरोपितों पर मुकदमा किया गया है।
कौड़िया के ग्राम पंचायत मोहन टेपरा के मजरा पदारथ पुरवा निवासी कौशल पाठक ने दी गई तहरीर में कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही बेचू दयाल, रमाशंकर, राजेश कुमार पाठक, पूजा पाठक ने मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मुकदमा किया गया।
परसपुर के विशुनपुर कला के गोरक्षहन पुरवा की रहने वाली सोनम ने दी गई तहरीर में कहा कि उसके पति राजनरायन सिंह, सास निर्मला उर्फ इंद्रावती तथा जेठानी नीलम ने पिटाई कर घर से निकाल दिया है।
मधईपुर खांडेराय के बरवन पुरवा के रहने वाले रामसहाय ससुराल जा रहे थे। बेलसर मार्ग पर पूरे लच्छन पेट्रोल पंप के सामने देहात कोतवाली के हरखापुर गांव के रहने वाले शिवाकांत व रमाकांत ने पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई की।
वहीं, त्योरासी के टिकुलिहन पुरवा के रहने वाले बबलू गौतम व उसकी पत्नी चांदनी को गांव के कल्लू उर्फ मनोज सिंह ने मारा पीटा। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने कहा कि आरोपितों पर मुकदमा किया गया है।
यह भी पढ़ें- गोल्ड लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर गायब कर दिया सोना, मुकदमे के बाद जांच में जुटी पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।