Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: मां के सामने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, घर में शौचालय नहीं… दोनों शौच के लिए गई थीं बाहर

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 03:09 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। आरोपियों ने मां के सामने बेटी को शिकार बनाया और विरोध करने मां को पीट दिया जिससे वह बेहोश हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    मां के सामने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। वंचित वर्ग की महिला के सामने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात हुई इस घटना का विरोध करने पर मां की आरोपियों ने पिटाई की, इससे वह बेहोश हो गई। बेटी के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तब आरोपी फरार हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तौफीक व शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

    पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उसकी पत्नी व 15 वर्षीय बेटी शौच के लिए निकली थीं। इसी दौरान आरोपी उसकी बेटी का मुंह दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गए। पत्नी ने बेटी को अपने पीछे न देखकर तलाश शुरू की। 

    आवाज लगाई तो गन्ने के खेत से आवाज सुनाई दी। खेत में पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी आरोपियों के चंगुल में फंसी है। बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई।

    पीड़िता के घर में नहीं बना है शौचालय 

    पीड़िता के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत पीड़ित परिवार पात्र है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन न करने के कारण उसे लाभ नहीं मिला। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे का कहना है कि शौचालय का लाभ परिवार को क्यों नहीं मिला, इसकी जानकारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: सिलेंडर ढोने वाले गगन ने पास की आईआईटी की परीक्षा, सड़क पर पड़े मिले मोबाइल से की पढ़ाई, मजदूरी के साथ निकाला समय