Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:24 PM (IST)
गोण्डा में चोरी की अफवाहों से फेरीवालों का धंधा मंदा हो गया है। गांवों में व्यापारी डर के माहौल में हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और सुरक्षा समितियों का गठन किया है। चोरी की कुछ शिकायतें दर्ज हुई हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, गोंडा। गांवों में चोरी की अफवाह का असर व्यापार पर दिखने लगा है। गांवों में फेरी करने वालों का धंधा चौपट हो गया है। पहले जहां निर्भीक होकर फेरी वाले गांव में घूमकर व्यापार करते थे। अब ग्रामीण रोक कर विवरण पूछने लगते हैं। बाहरियों से मारपीट किए जाने से दहशत है। सीतापुर के रहने वाले सुधीर ने बताया कि वह गांवों में घूम-घूमकर कपड़ा बेचते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहले प्रतिदिन दो हजार से ढाई हजार रुपये का कारोबार हो जाता था। पिछले 15 दिनों से गांवों में जाने से डर लगता है। इसी तरह से रामधीरज ने बताया कि फेरी का धंधा चौपट हो गया है। बाहर निकलने में डर लगता है। कोई भी कहीं भी रोक लेता है। गांवों में घूमकर कारोबार करने वालों के लिए यह समय बहुत ही मुश्किल है। उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
चोरी व लूट के शिकायतों की रही भरमार
आर्यनगर के फरेंदा शुक्ल कंचनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान गुड्डे पासवान ने दी गई तहरीर में कहा कि गुरुवार की रात चोर घर ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नकद व आभूषण चुरा ले गए। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है।
तरबगंज के किंधौरा के मजरा मधई पुरवा में चोरी की नियत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली पोल से बांध दिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पहचान चंदनतारा निवासी लल्लू उर्फ शिवकुमार मिश्र के रूप में हुई। मुकदमा किया गया है।
वहीं, कर्नलगंज बबुरास के मजरा पांडेय पुरवा निवासी विवेक कुरील ने बताया कि उनकी मां जानकी देवी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गले पर चाकू से वार कर दिया। गृहस्थी का सामान लेकर फरार हो गया। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने कहा कि महिला कोई दवा का सेवन करती है। ब्लेड से खुद को घायल कर लिया था।
1128 सुरक्षा समितियों का गठन
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि गांवों में चोरी व लूट की घटनाएं जांच में फर्जी पाई गई है। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कहा कि 1731 गांव व मजरे में 1128 सुरक्षा समितियों का गठन कराया गया है। पुलिस कर्मी लगातार गांवों में गश्त कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।