काउंसिलिग में बेहोश हो गई अभ्यर्थी
काउंसिलिग कराने के लिए लाइन में खड़ी मेरठ से आई बीना बेहोश होकर गिर पड़ी
गोंडा : शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग में एक अभ्यर्थी बेहोश हो गई। उसको वहीं फर्श पर लेटा दिया गया। हालांकि, थोड़ी देर में होश आ गया। इसके बाद उसके अभिलेख जमा कराए गए।
जीजीआइसी में काउंसिलिग चल रही थी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को बुला लिया गया था। इससे भीड़ बढ़ गई। धूप व गर्मी ने परेशानी और बढ़ा दी। कमरों में पंखा भी नहीं चल रहा था। काउंसिलिग कराने के लिए लाइन में खड़ी मेरठ से आई बीना बेहोश होकर गिर पड़ीं। इससे अफरा-तफरी मच गई। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि अभ्यर्थी को चक्कर आ गया था। वह गलत काउंटर पर खड़ी थी। उसे सही जगह ले जाकर अभिलेख जमा करा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।