Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 से 26 सितंबर तक रद रहेगी ये ट्रेनें, इंटरलॉकिंग काम के चलते कई गाड़ियों के बद जाएंगे रूट

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल ट्रैक दोहरीकरण को मंजूरी दी है। 22 से 26 सितंबर तक कार्य के दौरान 124 ट्रेनें रद्द और 36 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। गोरखपुर-बहराइच स्पेशल और गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

    Hero Image
    इंटरलाकिंग कार्य होने से 22 से 26 सितंबर तक 124 ट्रेनें रहेगी निरस्त।

    संवाद सूत्र, गोंडा। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से भेजी गई गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने व गोरखपुर से नकहा जंगल के बीच ट्रैक का दोहरीकरण के लिए 22 से 26 सितंबर के बीच इंटरलाकिंग एवं रेल संरक्षा आयुक्त का प्रस्ताव कार्य को हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इस दरम्यान 124 ट्रेनों को निरस्त करने व 36 एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है।

    पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के सचिव एके पांडेय तरफ से जारी आदेश पत्र के अनुसार गोरखपुर से बहराइच स्पेशल एक्सप्रेस और गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन रद रहेगी।

    वहीं, हमसफर, भागलपुर से जम्मूतवी एक्सप्रेस, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक, आसनसोल, पुणे एक्सप्रेस, ओखा व कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

    इन ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, फेस्टिवल सीजन के चलते भी लोगों को इन रूट पर आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें- UP News: सरयू नदी में डूब गए तीन घरों के चिराग, परिवार छाया मातम