22 से 26 सितंबर तक रद रहेगी ये ट्रेनें, इंटरलॉकिंग काम के चलते कई गाड़ियों के बद जाएंगे रूट
रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल ट्रैक दोहरीकरण को मंजूरी दी है। 22 से 26 सितंबर तक कार्य के दौरान 124 ट्रेनें रद्द और 36 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। गोरखपुर-बहराइच स्पेशल और गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

संवाद सूत्र, गोंडा। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से भेजी गई गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने व गोरखपुर से नकहा जंगल के बीच ट्रैक का दोहरीकरण के लिए 22 से 26 सितंबर के बीच इंटरलाकिंग एवं रेल संरक्षा आयुक्त का प्रस्ताव कार्य को हरी झंडी दे दी है।
इन ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, फेस्टिवल सीजन के चलते भी लोगों को इन रूट पर आने-जाने में दिक्कत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- UP News: सरयू नदी में डूब गए तीन घरों के चिराग, परिवार छाया मातम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।