Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Amendment Bill:सियासी घमासान तेज, BJP ने बताया ऐतिहासिक कदम; सपा बोली- समाज में नफरत फैलाने का प्रयास

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 07:41 PM (IST)

    संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद से ही प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। भाजपा ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है जबकि सपा ने इसे उद्योगपतियों की मदद करने और समाज में नफरत फैलाने का प्रयास बताया है। वहीं कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की मनमानी बताया है कांग्रेस नेता के अनुसार इस बिल से किसी का कोई भला नहीं होगा।

    Hero Image
    Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रतिक्रिया का दौर तेज

    जागरण संवाददाता, गोंडा। वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के बाद राज्यसभा में पेश किया गया है। वहीं, बिल को लेकर प्रतिक्रिया का दौर तेज हो गया है। इंटरनेट मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से अपनी बात रख रहे हैं। भाजपा ने वक्फ संशोधन बिल को पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है जबकि, सपा ने इसे उद्योगपतियों की मदद बताते हुए समाज में नफरत फैलाने का प्रयास बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष को हर विषय पर राजनीति करनी है, वक्फ संशोधन बिल से किसी का नुकसान नहीं होगा। ओवैसी ने संसद में पर्चा फाड़कर गलत किया।

    - बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद

    वक्फ संशोधन बिल पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को सुधारने, अवैध दावों पर रोक लगाने और सरकारी जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

    - पीयूष मिश्र, प्रदेश सह संयोजक चुनाव प्रबंधन भाजपा

    वक्फ संशोधन बिल लाना देशहित में नही है, इससे नफरत बढ़ेगी। उद्योगपतियों के मकान भी वक्फ की जमीन पर बने हुए हैं, उन्हें बचाने के लिए सरकार ये बिल लाई है। आमजन से इसका कोई लेना-देना नही है। भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को कमजोर करके संकट में डाल दिया है।

    - अरशद हुसैन, जिलाध्यक्ष सपा

    केंद्र सरकार मनमानी कर रही है, इस बिल से किसी का कोई भला नहीं होगा। मठ, मंदिरों के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया जबकि, वहां आए दिन घटनाएं हो रही हैं।

    - शाहिद अली कुरैशी, शहर अध्यक्ष कांग्रेस

    यह भी पढ़ें: Waqf Bill: लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास, समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े