Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill: लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास, समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े

    लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill LIVE Updates) आज (2 अप्रैल) पास हो गया। आज दिनभर इस विधेयक पर चर्चा हुई। एनडीए सांसदों ने इस बिल की पैरवी की। वहीं विपक्षी सांसदों ने इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी बताया। बिल पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

    By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:03 AM (IST)
    Hero Image
    Waqf Bill Passed in Lok Sabha: लोकसभा में वक्फ बिल पारित।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill Passed) आज (3 अप्रैल) पास हो गया। आज दिनभर इस विधेयक पर चर्चा हुई। एनडीए सांसदों ने इस बिल की पैरवी की। वहीं, विपक्षी सांसदों ने इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी बताया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को लोकसभा में पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल को लेकर अमित शाह ने क्या कहा?

    बिल पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। विपक्ष पार्टियां अल्पसंथख्यकों का डरा रही है। वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड साल 1995 से चल रहा है। सरकारी संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता। अपनी संपत्ति का ही दान किया जा सकता है। बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।

    अमित शाह ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्ति और रखाव के लिए यह बिल लाया गया है। हम चाहते हैं कि वक्फ का पैसे मुसलमान के विकास के लिए खर्च हो। दिल्ली में रेलवे की जमीन वक्फ को दे दी गई। मंदिरों की जमीन वक्फ को दे दी गई। प्रयागराज स्थित आजाद पार्क की जमीन वक्फ को दे दी गई। मुस्लिम समझ जाएंगे कि बिल उनके पक्ष में हैं।

    यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill LIVE: जल्द वक्फ बिल पर वोटिंग, किरेन रिजिजू बोले- 'बिना तर्क के आरोप लगाना गलत'