Gonda News: नकाबपोश बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के घर किया हमला, नकदी समेत आभूषण की लूटपाट
गोंडा के नवाबगंज में कपड़ा व्यापारी अनूप दुबे के घर डकैती हुई जहां बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर पीटा और नकदी-जेवर लूटे। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए। उधर अशोकपुर बल्लीपुर और परसपुर में भी चोरियों की वारदातें हुईं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस जांच में जुटी है पर ग्रामीणों में आक्रोश है।

जागरण टीम, गोंडा। नवाबगंज के मैनपुर दुबौली गांव में शनिवार देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी अनूप कुमार दुबे के घर पर धावा बोल दिया। उन्हें बंधक बनाकर बदमाशों ने व्यापारी की पिटाई। नकदी व आभूषण लूटकर फरार हो गए।
शिवदयालगंज के पीड़ित अनूप दूबे ने बताया कि उनकी कोल्हमपुर इमाम बाजार में कपड़े की दुकान है। गांव में उनके दो मकान हैं, जिनमें से एक में परिवार रहता है और दूसरे मकान पर वह अकेले सोते थे। शनिवार देररात चार बदमाश दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुस आए।
उनकी आंख, मुंह व हाथ पर पट्टी बांधकर बांध दिया। लात-घूंसों से पिटाई की। बदमाश 50 हजार रुपये नकद और आभूषण लूट ले गए। शोर सुनकर पास में पहरा दे रहे राजाराम और रामनाथ पहुंचे और बंधन खोला।
ग्रामीण पंकज दुबे, सौरभ दुबे, राजाबाबू और दुर्गा सिंह पुलिस की लचर गश्त पर नाराजगी जताई। कोहल्मपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने पीड़ित को चौकी पर बुलाया था, लेकिन वह अभी तक नहीं आया। जिस तरह घटना बताई जा रही है, वैसा कुछ नहीं हुआ है।
वहीं, थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जांच कर रहा हूं। शनिवार की रात अशोकपुर गांव के डिहवा मजरा निवासी राम सागर से चोर आभूषण व गृहस्थी का सामान चुरा ले गए। ढेमवाघाट में चोरी की आशंका को लेकर तुलसीपुरमाझा सहित अन्य गांवों में लोग रतजगा कर रहे हैं।
तीन घरों में चोरों ने की लूटपाट
बल्लीपुर के ग्राम पंचायत अमवा में रामस्वरूप तिवारी दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार की देररात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। आभूषण व 3500 रुपये नकद चुरा ले गए। परसपुर के हरदिहा सपौर के रग्घू पुरवा के रहने वाले मंगल के यहां चोर घर में घुसकर दो लाख के आभूषण व 12 हजार रुपया नकद चुरा ले गए।
पीड़ित मंगल गौतम ने बताया कि रात में ड्रोन के अफवाह के चलते दो बजे तक परिवार के लोगों ने जागकर घर की रखवाली की। इसके बाद सभी लोग सो गए। उसके बाद चोरी हुई है।
हलधरमऊ कोतवाली देहात के लक्ष्मनपुरजाट निवासी सुनील कुमार सिंह के छत से चोर घर में घुसना चाह रहे थे। आवाज सुनकर सब लोग जाग गए और चोर छत से कूद कर फरार हो गए। नाउन पुरवा निवासी बेकारू के घर चोरी करने के नियत से चोर घर में घुस रहे थे।
खटपट की आवाज सुनकर ग्रामीण जग गए और शोर मचाया तो चोर भाग निकले। कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक आनंद कुमार उपाध्याय ने बताया कि अभी पुलिस को सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई; चार की दर्दनाक मौत और छह घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।